गहलोत सरकार ने प्रदेश के होमगार्ड जवानों को कई सौगातें प्रदान की है। राजस्थान विधानसभा में गृह राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने घोषणा करते हुए कहा कि होमगार्ड जवानों को अब हर वर्ष वर्दी भत्ते के रूप में 7 हजार रुपए दिए जाएंगे। साथ ही आगामी 3 माह में ढाई हजार होमगार्ड भर्ती का भी ऐलान किया। भर्ती के चयन के लिए होमगार्ड सेवा नियम भी बनाए जाएंगे। जाटव ने कहा कि होमगार्ड में जो पदोन्नति अटकी हुई है उसे शीघ्र पूरा किया जाएगा। फिलहाल होमगार्ड के 1 बच्चे को छात्रवृत्ति देने का नियम है वहीं अब इस नियम को संशोधित कर दो बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जाएगा। अगर किसी होमगार्ड की ड्यूटी के दौरान मौत हो जाती है तो उस पर आश्रित परिजनों को वित्तीय सहायता देने का प्रावधान किया जाएगा। होमगार्ड्स के लिए राहत की बात है कि अब उन्हें रोजगार के लिए अधिकारियों की मनमर्जी नहीं झेलनी पड़ेगी। इसके लिए जल्द ही ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की जाएगी।
इशारों-इशारों में मंत्री धारीवाल ने कटारिया पर साधा निशाना
विधानसभा में चर्चा के दौरान आबकारी विभाग में अटकी हुई भर्तियों का मामला भी गूंजा। इस पर संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि वर्तमान में आबकारी विभाग में करीब 1800 पद रिक्त हैं जिस वजह से अवैध शराब पर आवश्यक कार्रवाई नहीं हो पाती है। शराबबंदी के सवाल पर धारीवाल ने कहा कि आंध्रप्रदेश, हरियाणा व गुजरात में शराबबंदी के बाद वहां के परिणाम आपके सामने हैं। धारीवाल ने विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया की तरफ इशारा करते हुए कहा कि गुजरात के लिए शराब तो उदयपुर के रास्ते से ही निकलती है। मंत्री ने बताया कि लाइसेंस लेकर दुकान चलाने वाले अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ जुर्माने राशि में भी बढ़ोतरी की गई है।