जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) में अध्यक्ष पद पर खींचतान कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। वैभव गहलोत के निर्विरोध अध्यक्ष चुने की प्रबल संभावना के बीच आज बुधवार को नया हंगामा शुरु हो गया। दरअसल नामांकन के लिए अयोग्य ठहराए गए रामेश्वर डूडी के समर्थन में अब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल खुले रूप से आ गए है। हनुमान बेनीवाल ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए रालोपा समर्थकों को बुधवार सुबह एसएमएस स्टेडियम के बाहर विरोध-प्रदर्शन करने के लिए बुलाया। जिसके बाद बड़ी संख्या में रालोपा व डूडी समर्थक मेन गेट के बाहर इकट्ठे हो गए और रामेश्वर डूडी के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। इसी बीच जब डूडी नामांकन दाखिल करने के लिए स्टेडियम में प्रवेश कर रहे थे तो पुलिस के साथ उनकी धक्का-मुक्की भी हो गई। हालांकि बाद में पुलिस की सुरक्षा में डूडी को अंदर प्रवेश कराया गया।

बेनीवाल ने सीएम गहलोत को तानाशाही मुख्यमंत्री बताते हुए फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा कि विधानसभा चुनाव में नोखा सीट से रामेश्वर डूडी को हराकर उनकी राजनीतिक हत्या का प्रयास किया था। अब निज स्वार्थ के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर खुद के पुत्र को गैर लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित करवाकर असल दावेदार रामेश्वर डूडी को पीछे धकेलने का कार्य किया है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लगातार हो रहे हंगामे के बीच आज शाम तक अध्यक्ष पद को लेकर तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी। लेकिन उसके बाद भी आरसीए का झगड़ा कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे है। संभावना है कि दूसरा गुट इस चुनाव को लेकर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते है।