राजस्थान टीम रणजी ट्रॉफी सीजन 2017-18 के मुकाबलों के लिए तैयार है। राजस्थान का पहला मैच जम्मू-कश्मीर टीम के साथ सवाई मानसिंह स्टेडियम में 6 से 9 अक्टूबर तक होगा। दोनों ही टीमें को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी में रखा गया है। राजस्थान टीम अपने पहले मुकाबले के लिए जमकर पसीना बहा रही है। आरसीए एकेडमी में राजस्थान टीम के खिलाड़ी अभ्यास में जुटे हुए हैं। राजस्थान टीम को रणजी सत्र 2017-18 के लिए ग्रुप-बी में झारखंड, केरल, गुजरात, सौराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के साथ रखा गया है। टीम राजस्थान शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद राजस्थान का अगला मुकाबला झारखंड से जयपुर में होगा। टीम का तीसरा मैच त्रिवेंद्रम में केरल के साथ होगा।
राजस्थान टीम के कप्तान पंकज सिंह ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में चल रहे विवाद के चलते इस बार कैंप के आयोजन में थोड़ी देरी हुई है। जिसके कारण खिलाड़ियों को तैयारी का प्रर्याप्त मौका नहीं मिल पाया है। उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान टीम पिछले साल के मुकाबले इस बार काफी संतुलित नज़र आ रही है। पिछले रणजी सत्र में टीम के पास अनुभवी बल्लेबाजों की काफी कमी थी। अधिकांश बल्लेबाज अनफिट होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। पिछले रणजी सत्र में अनफिट रहे अशोक मेनारिया, दिशांत याज्ञनिक और पुनित यादव की टीम में वापसी हुई है। 6 अक्टूबर से होने वाले अपने पहले मुकाबले में राजस्थान टीम जीत से आगाज करना चाहेगी। वहीं जम्मू-कश्मीर टीम मेजबान राजस्थान के खिलाफ इस सत्र के अपने पहले मैच में जीत से शुरूआत करना चाहेगी।
More read: राजस्थान का पहला शटलर जो एशियाई चैम्पियनशिप में खेलेगा
[…] Read More: रणजी ट्रॉफी 2017-18: राजस्थान का पहला म… […]