राजस्थान सरकार ने प्रदेश के लहसुन उत्पादक किसानों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, सरकार ने एमएसपी पर लहसुन खरीद की अवधि बढ़ा दी है। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि बाजार हस्तक्षेप योजना अन्तर्गत लहसुन खरीद अवधि को 12 मई से बढ़ाकर 31 मई, 2018 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार से राज्य के लहसुन उत्पादक किसानों को राहत देने के लिए लहसुन खरीद अवधि को बढ़ाने के लिए आग्रह किया गया था। जिसे स्वीकार करते हुए सरकार ने खरीद अवधि आगे बढ़ा दी है। इससे प्रदेश के हजारों की संख्या में किसानों को फायदा होगा।
प्रदेश में 15 खरीद केन्द्र स्थापित कर की जा रही लहसुन की खरीद
सहकारिता मंत्री किलक ने बताया कि प्रदेश में लहसुन उत्पादक जिलों में 15 खरीद केन्द्र स्थापित कर खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 19 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के 5864.74 मैट्रिक टन लहसुन की खरीद की जा चुकी है। सहकारिता मंत्री आगे ने बताया कि लहसुन खरीद के साथ-साथ किसानों को उपज की राशि को कम से कम समय में उनके खातों में सीधे जमा किया जा रहा है और अब तक किसानों को 8 करोड़ 36 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। किलक ने कहा कि खरीद की अवधि बढ़ाने के बाद भी किसानों को फसल का भुगतान कम से कम समय में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में प्राथमिकता से काम कर रही है और आगे भी इसी तरह कार्य जारी रहेंगे।
Read More: दुनिया के लिए नजीर बने हमारे जल संरक्षण के काम: सीएम राजे