राजस्थान यूनिवर्सिटी सहित प्रदेश के 10 बड़े विश्वविद्यालयों के साथ सभी संघटन सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव आज (शुक्रवार) संपन्न हो गए हैं। छात्रसंघ चुनाव 2018 में प्रदेशभर के करीब 8 लाख विद्यार्थियों ने अपने मत का प्रयोग किया। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है जो दोपहर एक बजे तक चली।। राजस्थान यूनिवर्सिटी में करीब 22670 विद्यार्थियों ने अपने मत का इस्तेमाल किया। राजनीति का पहला पड़ाव छात्रसंघ चुनाव का सभी कॉलेजों में बड़ा क्रेज है। प्रदेश के 6 संभागों में आज मतदान कराए गए थे। जोधपुर संभाग को फिलहाल मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा के कारण चुनावों से दूर रखा गया है। यहां के सभी महाविद्यालयों में 10 सितम्बर को चुनाव कराए जाएंगे। 11 सितम्बर को राजस्थान यूनिवर्सिटी सहित सभी कॉलेजों के चुनावी परिणाम जारी किए जाएंगे।
एक बजते ही सभी महाविद्यालयों व संघटन कॉलेजों के गेट बंद कर दिए गए और इसी के साथ छात्रसंघ चुनावों के संपन्न होने का एलान कर दिया गया। पुलिस की मुस्तैदी और त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की वजह से प्रदेशभर में शांतिपूर्ण ढंग से छात्रसंघ चुनाव संपन्न होने की खबर है। 60 से 70 प्रतिशत वोटिंग की संभावना जताई गई है।
आज सुबह से ही कॉलेजों में छात्रों की भारी भीड़ देखने को मिली है। प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं में छात्रसंघ चुनावों का क्रेज ज्यादा है। कल शाम चुनावी प्रचार बंद होने के बाद प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया। सुबह कॉलेज में समर्थकों ने अपने-अपने तरीकों से प्रत्याशियों का समर्थन देने का अनुरोध किया। कई कॉलेजों में प्रत्याशी उम्मीदवारों के समर्थकों ने उठक-बैठक लगाकार और पांवों में झुककर वोट अपील करने के दृश्य भी बखूबी देखे गए हैं।
राजस्थान विश्वविद्यालय में 4 पदों के लिए कुल 28 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी और एनएसयूआई सहित 6 प्रत्याशी आमने-सामने है। उपाध्यक्ष व महासचिव पद के लिए 7-7 और संयुक्त सचिव के लिए 8 प्रत्याशियों ने दावेदारी दिखाई है।
अध्यक्ष
- राजपाल चौधरी (एबीवीपी)
- रणवीर सिंह सिंघानिया (एनएसयूआई)
- दुष्यंत राज सिंह चुण्डावत (निर्दलीय)
- महेश सामोता (निर्दलीय)
- विनोद कुमार कुमावत (निर्दलीय)
- विनोद जाखड़ (निर्दलीय)
उपाध्यक्ष
- अनुराधा मीणा (एबीवीपी)
- सोनम गुर्जर (एनएसयूआई)
- रेणु चौधरी
- भंवर लाल बैरवा
- पूनम कुमारी दानोदिया
- सुरज मीणा
- विजय नामा
महासचिव
- दिनेश चौधरी (एबीवीपी)
- चेतन कुमार यादव (एनएसयूआई)
- आदित्य प्रताप सिंह
- अजय कुमार मीणा
- निरज कुमार मीणा
- पवन शर्मा
- संध्या सुथार, विक्रम गोदारा
संयुक्त सचिव
- मीनल शर्मा (एबीवीपी)
- मोहम्मद नोमान खान (एनएसयूआई)
- मोहन लाल मीणा
- पूनम कुमारी
- प्रकाश बैरवा
- राकेश कुमार मीणा
- सौरभ टेलर
- विजित टांक