राजस्थान की 14वीं विधानसभा का आखिरी और 11वां सत्र 5 सितंबर, 2018 से शुरू होगा। प्रदेश में इस वर्ष के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के कारण सत्र हंगामेदार होने की भी पूरी संभावना है। 14वीं विधानसभा का आखिरी सत्र तीन से चार दिन का हो सकता है। मानाज जा रहा है कि इस सत्र के दौरान राज्य सरकार अध्यादेशों के रिप्लेसिंग बिल लाकर सदन से पास करवाएगी। आखिरी सत्र होने के कारण विपक्ष पूरी तरह से सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। विपक्ष इनमें मॉब लिचिंग और किसानों की आत्महत्या से जुड़े मामलों समेत कानून व्यवस्था के मुद्दों को सदन में उठा सकता है। लेकिन इन सब का बीजेपी के पास जवाब है। सत्र के पहले दिन शोकाभिव्यकित के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी। कार्य सलाहकार समिति की बैठक में सदन में होने वाले कामकाज तय होंगे।
बीजेपी विधायक दल की 21 अगस्त को होगी बैठक
14वीं विधानसभा का आखिरी सत्र से पहले बीजेपी विधायक दल की 21 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास 8 सिविल लाइन्स पर 12.15 बजे बैठक होगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगुवाई में होने वाली बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति तय की जाएगी। यह राजस्थान विधानसभा का आखिरी सत्र होगा। इसके बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं।
Read More: स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश वासियों को दीं ये बड़ी सौगातें