जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले में सोमवार सुबह लगातार दूसरे दिन भीषण सडत्रक हादसा हो गया। जिले के लखाासर इलाके में नेशनल हाईवे 11 पर श्रीडूंगरगढ़ के पास एक यात्री बस और ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस भिड़ंत के बाद ट्रक और बस में आग लगने के कारण बस में अफराफरी मच गई।
ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत के बाद सवारियों से भरी बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इस वजह से कई सवारियां बुरी तरह से फंस गई। फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। भीषण हादसे की वजह से कई सवारियों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पहला हादसा रविवार को तब हुआ जब एक कार सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदते हुए निकल गई। हादसे में चार लोग मारे गए। मरने वालों में दो बच्चियां, उनकी मां और नाना शामिल थे। इस हादसे में कार चालक समेत तीन अन्य लोग भी घायल हुए।