news of rajasthan
Rajasthan: Online application for scholarship to be filled till February 15.

राजस्थान के लाखों स्टूडेंट्स के लिए सरकार की ओर से एक राहत की ख़बर है। दरअसल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दी जाने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृति वर्ष 2017-18 की ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी 2018 तक कर दी गई है। विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in के Home Page पर New Scholarship Portal पर क्लिक कर छात्रवृति के आवेदन पत्र भर सकेंगे।

news of rajasthan
राजस्थान: अब 15 फरवरी तक भर सकेंगे छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन.

शिक्षण संस्थाएं 28 फरवरी 2018 कर सकेंगी एप्लीकेशन फारवर्ड

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य के मूल निवासियों के अनुसूचित जाति, जनजाति, विशेष समूह योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्धघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के अन्तर्गत राज्य के राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठयक्रमों में प्रवेशित एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृति दी जाती है।

Read More: 5 फरवरी से शुरू होगा इस विधानसभा का अंतिम बजट सत्र, व्यवस्था के लिए हुई मीटिंग

एसजेई निदेशक डॉ. शर्मा ने आगे बताया कि 15 फरवरी 2018 तक विद्यार्थी के द्वारा पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन पत्र पंजीकरण कराया जा सकेगा। शिक्षण संस्थाएं 28 फरवरी 2018 तक विद्यार्थियों से प्राप्त आवेदन पत्रों की गहन जांच कर पात्र आवेदन पत्र स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को फारवर्ड कर सकेंगी।