राजस्थान सरकार ने प्रदेश के बड़ी संख्या में पुलिस-जेलकर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने इसके साथ पुलिस और जेलकर्मियों की नाराजगी भी दूर करने की कोशिश की है। प्रदेश सरकार ने चुनावी साल में पुलिसकर्मियों, जेलकर्मियों और होमगार्ड्स के मैस भत्तों में बढ़ोतरी कर दी है। इससे करीब 1 लाख की संख्या में कर्मचारियों को फायदा होगा। इससे पहले राजे सरकार ने प्रदेश के 9 लाख से ज्यादा राज्यसेवा के कर्मचारियों के डीए में तीन प्रतिशत की वृद्धि की है। अब सरकार ने पुलिस और जेलकर्मियों का मैस भत्ता भी बढ़ा दिया है। बता दें, पुलिस और जेल सेवा के कर्मचारियों ने सरकार से मैस भत्ते में बढ़ोतरी की मांग की थी, जिसके बाद अब सरकार ने इनके मैस भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। इसका लाभ कर्मचारियों को 1 अप्रैल, 2018 से ही मिलेगा।
अब कांस्टेबल, वार्डर से लेकर निरीक्षक तक का एक समान होगा मैस भत्ता
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान सरकार ने पुलिस, होमगार्ड एवं जेल विभाग के कर्मचारियों के मैस भत्ते में 400 रुपए प्रतिमाह तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि, अब सभी का भत्ता एक समान 2000 रुपए होगा। बढ़ी हुई राशि एक अप्रैल, 2018 से लागू मानी जाएगी। इससे पहले कांस्टेबल व हैड कांस्टेबल का मैस भत्ता 1600 रुपए, एएसआई, एसआई एवं निरीक्षक का 1750 रुपए, जेल विभाग में वार्डर, आर्मर व हैड वार्डर का 1600 रुपए और डिप्टी जेलर, इंस्ट्रक्टर व जेलर का मैस भत्ता 1750 रुपए था। वहीं, होमगार्ड में आरक्षी, आरक्षी ड्राइवर व मुख्य आरक्षी का मैस भत्ता 1600 रुपए था। अब सरकार ने सबका मैस भत्ता एक समान कर दिया है।
Read More: जब मैं आई तो सबसे पिछड़ा था, आज विकास में अग्रणी झालावाड़: सीएम राजे