चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय के नवनिर्मित पैरामेडिकल कॉलेज के नए भवन का लोकार्पण किया…
प्रदेश चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय के नवनिर्मित पैरामेडिकल संस्थान के भवन का लोकार्पण किया। इस तीन मंजिला भवन की निर्माण लागत 6 करोड़ रुपए आयी है। इस मौके पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि इस भवन में सभी पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों की सैद्धान्तिक कक्षाऐं एक ही छत के नीचे आधुनिक शिक्षा पद्धति से आयोजित की जा सकेगी।
केन्द्र द्वारा पैरामेडिकल एवं एलाईट हैल्थ पाठ्यक्रमों के संचालन हेतु 12.16 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई थी। संस्थान के संचालन हेतु राज्य सरकार ने 24 पद भी स्वीकृत किए हैं। इनमें सह आचार्य, वरिष्ठ प्रदर्शक, स्पीच थैरेपिस्ट, नर्सिंग ट्यूटर, सहायक रेडियोग्राफर सहित अन्य पद शामिल है।
कालीचरण सराफ ने संबोधित करते हुए कहा कि पैरामेडिकल संस्थान भवन में कुल 10 क्लास रूम, पुस्तकालय, परीक्षा कक्ष एवं प्रशासनिक ब्लॉक का निर्माण हुआ है। इस संस्थान में इस समय रेडियेशन टेक्नोलोजी, लैब टेकनिशियन, ओप्थोलोजी टेक्नोलोजी एवं ईसीजी टेक्शियन के डिग्री व डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। अन्य पाठ्यक्रम भी शीध्र ही प्रारंभ किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रदेश चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ के साथ चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर खण्डेला, सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.यूएस अग्रवाल एवं अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.आईडी गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।
Read more: मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की बदौलत डूंगरपुर की पहाड़ियां पहली बारिश में हुई जलमग्न