स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेशभर से जुटे युवा पिछले एक सप्ताह से राजस्थान विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे हैं। अभ्यर्थियों की मानें तो आरपीएससी द्वारा निर्धारित अन्य परीक्षाओं की तिथि भी जनवरी महीने में ही हैं। वहीं हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कई शिक्षकों की ड्यूटी भी लगा दी गई थी। जिसके चलते उन्हें भर्ती परीक्षा की तैयारी करने का समय नहीं मिला। छात्रों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में सरकार को पहले कई बार ज्ञापन दिया था लेकिन सरकार ने जब छात्रों की बात नहीं मानी तो वे धरने पर बैठने को मजबूर हो गए।
राजस्थान विश्वविद्यालय में एक सप्ताह से जारी धरने पर बैठे युवाओं से राज्य सरकार का कोई भी मंत्री मिलने नहीं पहुंचा। वहीं जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और भाजपा विधायक सतीश पुनिया ने प्रदर्शनकारियों से मिलकर उनकी मांग को राज्य सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। चुनाव प्रचार के दौरान अपने को बेरोजगार हितैषी बताने वाली कांग्रेस, सरकार बनते ही अब संवेदनहीन नजर आने लगी है। अगर छात्रों की मांग के अनुसार स्कूल व्याख्याता भर्ती की तिथि आगे बढ़ती है तो बड़ी संख्या में युवाओं को फायदा होगा।