राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा-2017 की आंसर-की जारी कर दी गई है। सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा आयोजित जेल प्रहरी भर्ती, 2015 की लिखित परीक्षा के सभी प्रश्न पत्रों की मानक उत्तरकुंजिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। आॅनलाइन परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अपने आवेदन क्रमांक तथा पूर्व में आवंटित किए गए पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन कर परीक्षा में आए प्रश्नपत्र, उत्तकुंजी के अनुसार दिए गए सही उत्तर एवं उनके द्वारा दिए गए परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर का विवरण देख सकते हैं।
17 अक्टूबर तक करा सकते हैं आपत्ति दर्ज: प्रश्न-पत्र के किसी प्रश्न तथा उसकी उत्तरकुंजी में किसी प्रकार की आपत्ति के लिए परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर आॅनलाइन माध्यम से 13 अक्टूबर 2017 से 17 अक्टूबर 2017 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। परीक्षार्थी अंतिम तिथि 17 अक्टूबर को शाम 5.00 बजे तक आक्षेप दर्ज करा सकते हैं।
दूसरी बार आयोजित की गई है परीक्षा: जेल प्रहरी भर्ती, 2015 की लिखित परीक्षा दूसरी बार आयोजित की गई है। इससे पहले कारागार विभाग द्वारा 2016 में आयोजित की गई परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षार्थियों के हाथों में आ गया था जिसके कारण बाद में यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। कारागार विभाग, जयपुर के अधीन यह भर्ती परीक्षा सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा दोबारा अगस्त सितंबर 2017 में आॅनलाइन आयोजित की गई। परीक्षा राज्यभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आॅनलाइन आयोजित की गई थी। जिसके बाद परीक्षार्थियों को इस भर्ती के रिजल्ट का इंतजार है।
Read More: इस दिन होगी REET Exam-2018, 25 हजार शिक्षकों की होनी है भर्ती
पता लगा सकते हैं अंक: परीक्षार्थी आंसर-की देख कर अपने प्राप्त अंकों का पता लगा सकते हैं। इसके लिए हमारी वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया जा रहा है। साथ ही जोन वाइज कट संभावित कट आॅफ लिस्ट भी दी जा रही है। हालांकि फाइनल कट आॅफ लिस्ट इससे कम या ज्यादा भी हो सकती है।
1726 पद इस भर्ती से भरे जाएंगे: प्रदेश में जेल प्रहरी के बड़ी संख्या में पद रिक्त है इसलिए ही कारागार विभाग, जयपुर ने यह भर्ती आयोजित करवाई है। लेकिन पहली बार 2016 में आयोजित परीक्षा का पेपर आउट होने की वजह से यह भर्ती काफी समय से अटकी पड़ी थी। राज्य में जेल प्रहरी के 1726 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई। अब जल्द ही अंतिम रिजल्ट जारी कर युवाओं को नियुक्ति दे दी जाएगी।
जोन-वाइज संभावित कट आॅफ लिस्ट:
जोन-1 (बीकानेर)
पुरुष आवेदक: सामान्य के लिए 342, ओबीसी के लिए 333, एससी- 293, एसटी के लिए 312।
महिला आवेदक: सामान्य के लिए 279, ओबीसी के लिए 264, एससी- 260, एसटी के लिए 279।
एक्स-सर्विसमैन: सामान्य- 176/ ओबीसी- 176/ एससी- 100/ और एसटी के लिए भी 100।
जोन-2 (अजमेर)
पुरुष आवेदक: सामान्य के लिए 330, ओबीसी के लिए 324, एससी- 295, एसटी के लिए 308।
महिला आवेदक: सामान्य के लिए 287, ओबीसी के लिए 283, एससी- 277, एसटी के लिए 100 ।
जोन-3 (उदयपुर)
पुरुष: सामान्य- 366/ ओबीसी- 318/ एससी- 288/ और एसटी के लिए भी 296
महिला: सामान्य- 272/ ओबीसी- 265/
जोन-4 (जोधपुर)
पुरुष: सामान्य- 339/ ओबीसी- 330/ एससी- 287/ और एसटी के लिए भी 295
महिला: सामान्य- 287/ ओबीसी- 269/ एससी- 273
जोन-5 (कोटा)
पुरुष: सामान्य- 311/ ओबीसी- 307/ एससी- 284/ और एसटी के लिए भी 304
महिला: सामान्य- 247/ ओबीसी- 261/ एसटी- 244
एक्स-सर्विसमैन: सामान्य के लिए 179 कट ऑफ हो सकती है।
राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा–2017 आंसर–की देखने के लिए यहां क्लिक करें
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करके विजिट करें
[…] राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा-2017 आंसर-की… […]