जयपुर। हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने सोमवार को राजस्थान के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में चीफ जस्टिस एस रविन्द्र भट्ट ने मिश्र को पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत करीब 100 मेहमानों ने शिरकत की। वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी राजभवन जाकर राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। सूत्रों के मुताबिक कलराज मिश्र के उत्तरप्रदेश और दिल्ली से करीब 50 खास मेहमान पहुंचे। उनके गृह क्षेत्र देवरिया से उनके परिजन भी शपथ समारोह के साक्षी बने। शपथ समारोह की सारी जिम्मेदारी मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने संभाली।

साधारण गाड़ी और पुलिस जाप्ते के बिना ही पहुंचे मंदिर

कलराज मिश्र ने शपथ लेने से पूर्व जयपुर स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर में धोक लगाई। राज्यपाल कलराज मिश्र अपनी पत्नी सत्यवती मिश्र के साथ गणेश मदिर पहुंचे और पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इससे पहले मिश्र के मंदिर पहुंचने के लिए जब राजभवन अतिथि गृह में अशोक स्तम्भ लगी गाड़ी लगाई तो उन्होंने इस गाड़ी में जाने से मना कर साधारण गाड़ी से जाने की बात कही। मिश्र ने पुलिस जाप्ता लगाने के लिए भी मना करते हुए कहा कि हमें लोगों की सुविधा का ध्यान रखना है इसलिए साधारण गाड़ी लगाओ। साधारण गाड़ी में मंदिर के लिए पहुंचे कलराज मिश्र रामबाग चौराहे पर लाल बत्ती होने के कारण रूके और ट्रैफिक नियमों की पूरी तरह से पालना की।