राजस्थान में बढ़ती मौसमी बीमारियों और राज्य के अस्पतालों में चिकित्सकों की भारी कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने जल्द ही रिक्त पड़े पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ ने निम्स यूनिवर्सिटी में आयोजित एक दीक्षांत समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में चिकित्सकों के रिक्त चल रहे पदों पर सरकार जल्द ही 4000 चिकित्सकों की भर्ती करने जा रही है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सरकार जनता के स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर है, इसके लिए सरकार जल्द ही प्रदेशभर के चिकित्सालयों में रिक्त चल रहे पदों पर भर्ती करेगी। समारोह के दौरान समाज के प्रति युवाओं की भागीदारी को लेकर उन्होंने कहा कि युवाओं को शिक्षित होकर सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए।
समारोह में विशिष्ठ अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ और महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा रहे। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ और महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा को पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। समारोह में 530 विद्यार्थियों को डिग्री वितरित की गई तथा 40 को पीएचडी व 6 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।