मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा का आज 7वां और पहले चरण का अंतिम दिन है। 4 अगस्त को राजसमंद के चारभुजानाथ मंदिर से निकली मुख्यमंत्री की यह रथ यात्रा प्रदेशभर का भ्रमण करेगी। पहले चरण में यह यात्रा उदयपुर संभाग का दौरा करेगी जिसका आज आखिरी दिन है। इसके बाद 5 दिन का विश्राम होगा और 16 अगस्त को रथ की शुरूआत भरतपुर संभाग से होगी। आज रथ यात्रा चिकाड़ा, मंगलवाड़, कीर की चौकी, खेरोदा, भटेवर, वल्लभनगर व डबोक आदि क्षेत्रों से गुजरेगी। यहां स्वागत सभा के साथ ही आम सभाएं भी होनी हैं। अब तक राजस्थान गौरव यात्रा 600 किमी. से अधिक का सफर तय कर चुकी है।
यह है रथ यात्रा का मास्टर प्लान
राजस्थान गौरव यात्रा 58 दिनों तक चलेगी और उदयपुर संभाग की 15 विधानसभाओं सहित प्रदेश की 200 में से 165 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी और 6054 किलोमीटर का सफर तय होगा। इस दौरान 18 दिनों का विश्राम होगा। इस दौरान 371 जगहों पर यात्रा के स्वागत कार्यक्रम होंगे। इस दौरान 134 आम सभाएं भी होंगी जिन्हें मुख्यमंत्री राजे संबोधित करेंगी। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की इस रथ यात्रा का समापन 30 सितम्बर को पुष्कर (अजमेर) में होगा जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उपस्थित होंगे।
इस तरह रहा अब तक का सफर
4 अगस्त: राजसमंद जिले के चारभुजा मंदिर के दर्शन। उसके बाद कांकरोली के जेके स्टेडियम में सभा। राजसमंद झील की पाल पर पूर्व महाराणा राजसिंह के पेनोरमा का लोकार्पण कर द्वारिकाधीशजी के दर्शन।
5 अगस्त: खमनौर, लोसिंग, बंगडुंदा, देवास, बाघपुरा, मादड़ी, सागवाड़ा की पाल, ऋषभदेव व डूंगरपुर। (रात्रि विश्राम डूंगरपुर में)
6 अगस्त: गैजल, झूंथरी, करावड़ा, चाड़ौली, जोगपुर मोड, माही पुल, परतापुर, तलवाड़ा, त्रिपुरा सुंदरी दर्शन, कूपड़ा व बांसवाड़ा। (रात्रि विश्राम बांसवाड़ा में)
7 अगस्त: चीछ, चौरड़ी, चौराहा, डांगढत्र तलाई, मोढ़ा डूंगर, भील कुआं, सज्जनगढ़, डूंगरा, खूजरा, कोटड़ा राणोदा, बरवाला राजिया, खेड़ा बदली पाड़ा व अंबापुरा। (रात्रि विश्राम बांसवाड़ा में)
8 अगस्त: तेजपुर, सुरपुर, शहनावासा, देवड़ा, खमेरा, नरवाली, मूंगाणा, खूंटा, जेलदा व देवगढ़। (रात्रि विश्राम प्रतापगढ़ में)
9 अगस्त: बारावरवदा, छोटी सादड़ी, बाड़ी, निम्बाहेड़ा, मांगरोल चौराहा, शंभुपुरा, चित्तौड़ बाईपास, देवरी व भानसेन। (रात्रि विश्राम सांवलियाजी में)
10 अगस्त: चिकाड़ा, मंगलवाड़, कीर की चौकी, खेरोदा, भटेवर, वल्लभनगर व डबोक।
राजस्थान गौरव यात्रा का आगे का यात्रा कार्यक्रम
दिनांक 16, 17, 19 व 20 अगस्त – भरतपुर संभाग
दिनांक 23 से 29 अगस्त – जोधपुर संभाग
दिनांक 2 से 7 सितम्बर – बीकानेर संभाग
दिनांक 10 से 13 सितम्बर – कोटा संभाग
दिनांक 16 से 20 सितम्बर – जयपुर संभाग
दिनांक 23, 24 और 26 से 30 सितम्बर – अजमेर संभाग
Read more:राजस्थान गौरव यात्रा-यह है आज के कार्यक्रम का रोड मैप