news of rajasthan
Rajasthan: Former Chief Minister Vasundhara Raje will remain in Bangla No. 13.

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम की कांग्रेस ने आखिरकर घोषणा कर दी है। कांग्रेस की इस घोषणा के बीच राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने राजधानी जयपुर के सिविल लाइंस स्थित चर्चित 13 नंबर बंगला निर्वतमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को आवंटित कर दिया है। विभाग के आदेश के अनुसार उसने मंत्रिमंडल सचिवालय के फरवरी 2013 के आदेश के तहत 13 नंबर बंगला निवर्तमान मुख्यमंत्री को नि:शुल्क आवंटित किया है। इसमें यह भी कहा गया है कि विभाग का यह आदेश जयपुर उच्च न्यायालय में लंबित रिट याचिका मामले के अधीन रहेगा।

news of rajasthan
Image: बंगला नम्बर 13 में ही रहेंगी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास बंगला नंबर आठ है। लेकिन निर्वतमान मुख्यमंत्री राजे 13 नंबर बंगले में ही रह रही थीं। गौरतलब है कि वसुंधरा राजे के सरकारी बंगले पर उनके कार्यकाल के दौरान खूब विवाद रहा। उस समय भाजपा के ही तत्कालीन वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने इसका विरोध करते हुए उनसे 13 नंबर बंगला खाली कराने की मांग की थी।

Read More: अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर वाला 100 रुपए का सिक्का आएगा जल्द