जयपुर। प्रदेश के सिरोही जिले में मंगलवार सुबह एक कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है। इस हादस में 3 बच्चें सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए। घायलों का आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर रोहिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसे लोगों को क्रेन की मदद से रेस्क्यू किया गया।
भिमाना के पास हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, एनएच-27 पर सुबह भिमाना के पास अहमदाबाद से आ रही एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई। दोनों वाहन तेज रफ्तार से टकराए। ऐसे में कार ट्रक में फंस गई। कार में सवार लोग उसमें फंस गए। स्थानीय लोगों ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तब तक दो बच्चों सहित तीन की मौत हो चुकी थी।
रामदेवरा दर्शन करने जा रहे थे
मरने वाले सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। यह परिवार एमपी के शिवपुरी का रहने वाल था जो कि अहमदाबाद से रामदेवरा दर्शन करने जा रहा था। हादसा होने के बाद चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की। इसी दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी।