प्रदेश में 7 दिसंबर को होने जा रहे राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले आज मंगलवार को बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। राजधानी जयपुर स्थित बीजेपी मीडिया सेंटर में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घोषणा-पत्र जारी किया। इस घोषणा-पत्र को ‘राजस्थान गौरव संकल्प पत्र’ नाम दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के घोषणा-पत्र में खासकर युवाओं और किसानों पर विशेष फोकस किया गया है। घोषणा-पत्र में बीजेपी ने कई बड़ी घोषणाएं व वादे किए हैं। किसानों की आय दोगुनी करने, हर वर्ष 30,000 हजार सरकारी नौकरी के वायदे के साथ ही शिक्षित बेरोजगारों को पांच हजार रुपए भत्ता दिए जाने का घोषणा-पत्र में उल्लेख किया गया है। इस अवसर पर मंत्री जेटली ने कहा कि राजस्थान पहले बीमारू राज्य माना जाता था, लेकिन अब केन्द्र और राज्य सरकार के प्रयासों से सामाजिक और आर्थिक विकास हुआ है। भाजपा के पांच साल के शासन में आज राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है।
कांग्रेस से टिकट वितरण में आगे थे और घोषणा-पत्र जारी करने में भी आगे: राजे
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस से टिकट वितरण में आगे थे और घोषणा-पत्र जारी करने में भी आगे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के लिए बोर्ड बनाए जाएंगे। सीएम ने कहा कि मार्च 2019 तक तीन लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिल जाएगी। घोषणापत्र जारी करने से पहले राजे ने अपने पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 15 लाख युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से निजी क्षेत्र में रोजगार मिला है। हमने पिछले घोषणापत्र में 665 वादे किए थे, जिनमें से 630 वादे पूरे किए जा चुके हैं। राजे ने बताया कि हमने राज्य में 7 मेडिकल कॉलेज खोले, जहां पर पीने का पानी भी नहीं था, हमने वहां पर भी पीने का पानी पहुंचाने का काम किया है। हमारी सरकार ने 30 लाख किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ किया है।
बीजेपी के घोषणा-पत्र के प्रमुख वादें..
- प्रति वर्ष 30 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।
- पांच साल में 50 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
- 21 वर्ष से अधिक के शिक्षित बेरोजगारों को 5000 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
- किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि केन्द्रित 250 करोड़ रुपए का ग्रामीण स्टार्ट-अप-फंड स्थापित किया जाएगा।
- प्रदेश में एमएसपी खरीद की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व सुदृढ़ बनाया जाएगा।
- सभी ग्रामीण क्षेत्रों को 108 एम्बुलेंस सेवा से जोड़ा जाएगा।
- प्रत्येक जिले में योग भवन का निर्माण किया जाएगा।
- सेना भर्ती शिविरों से पहले युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए उपखंड स्तर पर प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे।
- ग्रामीण क्षेत्र के रोजगार गारंटी (नरेगा) की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाया जाएगा।
- यूनिवर्सल हेल्थ इंश्योरेन्स की दिशा में कारगर कदम उठाया जाएगा।
- 6100 करोड़ से जवाई बांध में पानी।
- अरब सागर से पानी लाएंगे।
Read More: कांग्रेस प्रत्याशी साफिया के बोल, चुनाव जीतने के लिए जरूरत पड़े तो किसी का सिर भी फोड़ दो
इन नए बोर्डों का गठन किया जाएगा:
- योग बोर्ड
- भगवान परशुराम बोर्ड
- राजस्थान वैदिक स्टडीज बोर्ड
- सिलाई कला बोर्ड
- राज्य गौचर विकास बोर्ड
- काष्ठ कला बोर्ड
- स्वर्ण कला बोर्ड
- रजत कला बोर्ड
- मोक्ष मुक्तिधाम बोर्ड
- आर्थिक पिछड़ा वर्ग विकास आयोग
- शोध नियामक आयोग का गठन किया जाएगा
- घुमंतू, अर्धघुमंतू और विमुक्त जनजाति बोर्ड
- असंगठित श्रमिकों के कल्याण के लिए भी अलग से श्रम कल्याण बोर्ड।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री और राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित घोषणा-पत्र समिति के सदस्य औंकार सिंह लखावत, प्रो. वीरसिंह राठौड़ और पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे।