राजस्थान विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अब बड़े नेताओं के प्रचार का दौर शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज बुधवार दोपहर जयपुर पहुंचे। शाह राजस्थान में बीजेपी चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष आज जयपुर और बीकानेर के दौरे पर है। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शाह दोपहर करीब पौने एक बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। अमित शाह दोपहर 1 बजे से बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से आयोजित हो रहे युवा टाउन हाल कार्यक्रम में युवाओं से लाइव बात करेंगे। इस कार्यक्रम का नाम ‘युवां री बात अमित शाह रे साथ’ रखा गया है। राजधानी जयपुर के मानसरोवर स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के जरिए शाह राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों के करीब 2 लाख युवाओं से सीधी बात करेंगे।
बीकानेर के एमएम ग्राउंड से जूनागढ़ तक इस रोड शो करेंगे अमित शाह
जयपुर में युवाओं के साथ लाइव संवाद के लिए प्रदेश के 6 अलग-अलग स्थानों जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर में छह केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों से युवा शाह से अपने सवाल पूछ सकेंगे। इसके अलावा सोशल साइट्स के जरिए भी युवा अपने सवाल पूछ सकेंगे। जयपुर में संवाद कार्यक्रम के बाद अमित शाह बीकानेर के लिए रवाना होंगे। बीकानेर में शाह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां उनका रोड़ शो भी रखा गया है। एमएम ग्राउंड से जूनागढ़ तक इस रोड शो में सातों सीटों के प्रत्याशी और इन विधानसभा क्षेत्रों से आए कार्यकर्ता उनके साथ चलेंगे। पूरे रास्ते जगह-जगह स्वागत होगा। शाह का यह रोड शो लगभग 3.2 किलोमीटर का होगा।
Read More: राजस्थान की ये 7 सीटें रहेंगी ‘वेरी हॉट’, यहां रोचक होगी दिग्गजों की टक्कर
राजस्थान के एक दिवसीय दौरे का यह रहेगा कार्यक्रम
12:30 बजे अमित शाह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
01:00 से 3 बजे तक टैगोर स्कूल, मानसरोवर में आयोजित टाउन हॉल में युवाओं से बात करेंगे।
3:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
4:10 बजे बीकानेर एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है।
4.15 एमएस ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
7:00 बजे शाह का काफिला जस्सूसरगेट, रोशनीघर चौराहा, हेड पोस्ट ऑफिस, सादुलसिंह सर्किल होते हुए जूनागढ़ पहुंचेगा। जूनागढ़ के आगे अमित शाह धन्यवाद भाषण भी दे सकते हैं।