फतेहपुर में पारा माइनस 2 से नीचे, मौसम विभाग की अगले 48 घंटों में शीत लहर की चेतावनी
पूर्वी इलाकों में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी के चलते शेखावाटी सहित राजस्थान के करीब 12 जिले सर्द हवाओं और कोहरे के आगोश में छिप गए हैं। सर्द हवाओं के तेज झोंको और तीखी गलाने वाली ठंड ने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्थ कर दिया है। तेज ठंड के चलते कई शहरों में सुबह पहले कोहरे की चादर ऐसी फैल जाती है कि दिखना मुश्किल हो जाता है। प्रदेश के 7 शहर ऐसे हैं जहां पारा 5 डिग्री से भी नीचे चल रहा है। वहीं फतेहपुर में पारा माइनस 2.2 से भी नीचे चला गया है। माउंट आबू में हालात थोड़े सुधरे हैं। यहां पारा 1.8 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 4 डिग्री पर पहुंचा है लेकिन अगले 48 घंटे में शीतलहर चलने की चेतावनी दी जा रही है। भीलवाड़ा, चूरू, अलवर व सीकर में तापमान आबू से भी कम रिकॉर्ड हुआ है। राजधानी जयपुर में सर्द हवाओं ने जमकर परेशान किया हुआ है। गर्म लबाओं से घिरे बच्चों को स्कूल जाने में खासी परेशानी हो रही है। अलाव तापते हुए लोगों को अनायास ही देखा जा सकता है।
यह है प्रमुख शहरों का तापमान का हाल
फतेहपुर – माइनस 2.2 डिग्री
भीलवाड़ा – 1.8
चूरू – 2.4
सीकर – 2.5
अलवर – 2.8
माउंट आबू – 4.0
चित्तौड़गढ़ – 4.5
श्रीगंगानगर – 5.3
जोधपुर – 5.3
बीकानेर – 6.0
कोटा – 6.7
अजमेर – 7.0
जयपुर – 7.1
Read more: लोकसभा में पास हुआ ट्रिपल तलाक, समर्थन में 245 एवं 11 ने विपक्ष में वोट दिया