news of rajasthan
राजस्थान में तेज सर्द हवाओं के साथ कोहरे का प्रकोप।
news of rajasthan
राजस्थान में तेज सर्द हवाओं के साथ कोहरे का प्रकोप।

प्रदेश में धीरे-धीरे दिन के मौसम में हल्की बढ़ोतरी हो रही है लेकिन रात के मौसम में गलन बढ़ती जा रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में सर्दी के चलते हालत दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। हालत इतने खराब हो चले हैं कि फतेहपुर में पारा माइनस 4.5 चला गया है। प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू में नक्की झील पर बर्फ की हल्की चादर बिझ गई है। प्रदेश के अन्य इलाकों में खेतों में भी यही हाल देखा जा रहा है। चूरु का रात का न्यूनतम तापमान 0.9 तक जा पहुंचा है। राजधानी जयपुर की बात करें तो दिन का तापमान भले ही 23.4 हो लेकिन रात में 7.1 तक आ गया है। रात के तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट आई और बुधवार की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। पिलानी, उदयपुर, श्रीगंगानगर में भी पारा 2.8 तक गिर गया है।

जोबनेर में पेड़ों पर जम गई बर्फ

राजस्थान के अन्य शहरों सहित जोबनेर में जमकर ठंड पड़ रही है। यहां का बीती रात का तापमान माइनस दो डिग्री दर्ज किया गया है। खेतों में बर्फ जम गई है और शहर कोहरे की आगोश में समाया हुआ है।

प्रमुख शहरों का यह रहा तापमान

  • फतेहपुर शेखावटी – -4.5
  • जोबनेर – -2.0
  • माउंट आबू – -1.0
  • चूरु – 0.9
  • उदयपुर – 2.8
  • पिलानी – 3.8
  • श्रीगंगानगर – 4.7
  • अजमेर – 6.2
  • जोधपुर – 6.3
  • कोटा – 6.5
  • जयपुर – 7.1
  • जैसलमेर – 7.8
  • बीकानेर – 7.9
  • बाड़मेर – 8.0

Read more: सहकारी बैंकों से ऋण लेने वालों का कर्ज माफ, बाकी के हाथ खाली