राजस्थान विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘जय श्री राम’ के नारे का मुद्दा उठाकर विपक्षी दल ‘भाजपा’ पर जमकर निशाना साधा। हुआ यूं कि सदन में चर्चा के दौरान सीएम गहलोत ने प्रदेश में अच्छी बारिश को लेकर सभी को बधाई दी और इंद्रदेव को लेकर भाजपा को आड़े हाथ लेने से भी नहीं चूके। गहलोत ने कहा कि ”इंद्रदेव की बड़ी कृपा हुई, इंद्रदेव का नाम ले सकता हूं न मैं, उन पर कब्जा नहीं रहा आपका (विपक्ष/बीजेपी)। जय श्रीराम पर तो आपने कब्जा कर लिया। लेकिन दुर्भाग्य है कि आप कब्जा कर लेते हो, कब्जा करना गलत है।” इतना ही नहीं गहलोत ने आगे कहा कि जय श्री राम के साथ सरदार पटेल और महात्मा गांधी पर भी आपने कब्जा कर लिया। मन से जय श्री राम बोलना अच्छी बात है लेकिन ऐसा माहौल न बनाएं जहां ये जबरदस्ती बोलना पड़े, ऐसे में हमारा देश कहां जाएगा।

गहलोत ने विपक्ष पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए बोला कि जय श्री राम के नाम से देश में अशांति या गुस्से का माहौल पैदा करना ठीक नहीं है। जिस प्रकार जय श्री राम बोलने से सत्तापक्ष व विपक्ष खुश है, उसी प्रकार अगर कोई ‘अल्लाह हू अकबर’ बोल जाए और कोई ऐतराज करे और कोई कहे कि जबरदस्ती बोलना पड़ेगा तो यह गलत है। गौरतलब है कि भाजपा का मुख्य बिन्दु हिन्दुत्व पर रहता है और वहीं अब कांग्रेस सॉफ्ट हिन्दुत्व का कार्ड चलकर अपनी छवि सुधारने में लगी हुई है। गहलोत का विपक्ष को निशाने पर लेना संकेत है कि कांग्रेस अब हिन्दुत्व के नाम पर भाजपा जैसा ही फॉर्मूला अपना रही है।