राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से मंत्री व विधायकों की दबंगई व अभद्रता के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। हाल ही में 6 मई को राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव के दिन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल द्वारा मतदान केन्द्र पर महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता करने के लिए मामले पर निर्वाचन आयोग ने गंभीरता दिखाई है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने डीजीपी और चूरू कलेक्टर को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। वहीं जिला कलेक्टर संदेश नायक ने भी एसपी की नियुक्ति कर पूरे घटनाक्रम की जांच करवाने का आदेश दिया है। मामले की जांच के बाद चुनाव आयोग मंत्री मेघवाल पर जल्द ही सख्त एक्शन भी ले सकता है।

गौरतलब है कि 6 मई को सुजानगढ़ के ओसवाल स्कूल में मतदान केंद्र पर बूथ के अंदर मीडियाकर्मियों को प्रवेश नहीं दिए जाने को लेकर मंत्री मेघवाल वहां तैनात महिला पुलिस कांस्टेबल पर बुरी तरह भड़क उठे थे और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने मोबाइल पर इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो में मंत्री मेघवाल रौब दिखाते हुए कह रहे हैं कि मीडिया वालों को वोटिंग की कवरेज से रोकने का आदेश तुम्हें किसने दिया है, उससे मेरी बात कराओ। महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ बुरी तरह बर्ताव करने के बाद मतदानकर्मियों ने बीच-बचाव कर मंत्री को जैसे-तैसे शांत करवाया था। मंत्री भंवरलाल मेघवाल का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा कांग्रेस सरकार पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।