news of rajasthan
राजस्थान उपचुनाव 2018
news of rajasthan
राजस्थान उपचुनाव 2018

राजस्थान उपचुनाव के तहत अलवर व अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर आज मतदान जारी हैं। शाम 6 बजे तक तीनों सीटों पर कुल 70 फीसदी मतदान होने की सूचना है। अलवर लोकसभा क्षेत्र में 62.4 फीसदी और अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 65.4 फीसदी लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया है। सबसे ज्यादा वोटिंग भीलवाड़ा के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुई है। यहां रिकॉर्ड 81.0 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयो​ग किया है। तीनों सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ था जो शाम 6 बजे तक जारी रही।

 

तीनों सीटों पर कुल 39 लाख मतदाता हैं जो मुकाबले में उतरे 42 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। अलवर जिले में 18 लाख 27 हजार 936 मतदाता हैं, जिनमें से 9 लाख 61 हजार 704 पुरुष और 8 लाख 56 हजार 944 महिलाएं हैं। अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 18 लाख 42 हजार 992 मतदाता हैं, जिनमें से 9 लाख 41 हजार 238 पुरुष और 8 लाख 99 हजार 397 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगी। भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 31 हजार 240 कुल मतदाताओं की संख्या है, जिसमें 1 लाख 17 हजार 645 पुरुष और 1 लाख 13 हजार 567 महिला मतदाता शामिल हैं। चुनाव परिणाम एक फरवरी को आएगा।

राजस्थान उपचुनाव: चुनावी दंगल में अनुभव पर जोश भारी-एक रिपोर्ट

राजस्थान उपचुनाव को आगामी विधानसभा चुनावों से पहले का सेमीफाइनल मैच माना जा रहा है। इन चुनावों में कांग्रेस की साख भी दांव पर लगी है जबकि भारतीय जनता पार्टी विकास के घोड़े पर सवार अपनी जीत का दम भर चुकी है। चुनाव में हालांकि निर्दलीय उम्मीद्वारों की संख्या ज्यादा है लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के बीच है। मांडलगढ़ में कांग्रेस के बागी गोपाल मालवीय ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।

read more: ईवीएम मतपत्रों पर पहली बार लगी होगी प्रत्याशियों की फोटो

राजस्थान उपचुनाव में मुख्य मुकाबला इन सभी के बीच :-

अजमेर लोकसभा सीट: रामस्वरूप लांबा (भाजपा) और रघु शर्मा (कांग्रेस)

अलवर लोकसभा सीट: डॉ. जसवन्त सिंह (भाजपा), डॉ. करण सिंह यादव (कांग्रेस), चमनलाल, रामनाथ मेघवाल, अमित कुमार गुप्ता, आनंद कुमार सैन, इब्राहिम खान, खेमराज गुर्जर, जमालुद्दीन, जसवंत सिंह व दया सिंह (शेष निर्दलीय)

मांडलगढ़ विधानसभा: शक्ति सिंह हाड़ा (भाजपा), विवेक धाकड़ (कांग्रेस) और गोपाल मालवीय (कांग्रेस-बागी) के बीच

read more: मतदान के लिए मान्य होंगे ये 12 फोटो पहचान पत्र