राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सालाना परीक्षा का परिणाम शीघ्र ही जारी हो सकता है।  बोर्ड सूत्रों की माने तो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीनियर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा, वही जून में दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

बोर्ड सूत्रों के मुताबिक बारहवीं विज्ञान का परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में जारी होगा इसके बाद 12वीं वाणिज्य फिर कला का परिणाम होगा । अंत में दसवीं का परिणाम जारी किया जाएगा जो जून में होगा। आपको बता दे कि राज्य भर में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 16 मार्च, 2023 से शुरू हुई थी और 11 अप्रैल, 2023 को समाप्त हुई थी, यह परीक्षा सुबह 8.30 बजे से आयोजित की गई थी।

वही कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी जिसका समय सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक था । इस साल राजस्थान बोर्ड की परीक्षा के लिए 6081 केंद्र बनाए थे । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 68 हजार 383 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था वही 12वीं में 10,31072 छात्र – छात्राएं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 21 लाख 12 हजार 206 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5609 और प्रवेशिका में 7142 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।

छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर उन्हे अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा इसके बाद उनका परिणाम उनके सामने होगा।