कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की फटकार के बाद प्रदेश के दिग्गज नेता, मंत्री व विधायकगण लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर तैयार होते दिखाई दे रहे हैं। राहुल गांधी ने राजस्थान में कम से कम 20 सीटें जीतने का लक्ष्य नेताओं को सौंपा है। प्रदेश की 25 में से करीब आधी सीटों पर तो नाम फाइनल है लेकिन शेष बची सीटों पर नाम का मंथन अभी तक चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी को इन सीटों पर कोई दमदार उम्मीदवार नहीं मिल रहा है, ऐसे मे पार्टी आलाकमान मंत्रियों व विधायकों को टिकट देकर लोकसभा चुनाव लड़वाना चाहता है।
राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा में भी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के निर्देश दिए हैं। आलाकमान ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्य सचेतक महेश जोशी, मंत्री लालचंद कटारिया और प्रमोद जैन भाया समेत कई दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने की चर्चा की है। गौरतलब है कि कांग्रेस के इन नेताओं ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की मंशा भी जताई है क्योंकि कोई भी मंत्री सत्ता सुख त्यागने के लिए फिलहाल तैयार नहीं है। वहीं भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से पार्टी में गुटबाजी चरम पर है। कई दावेदारों के नाम सामने आने के बाद पार्टी आलाकमान यहां से सीपी जोशी को चुनाव लड़ाना चाहता है, क्योंकि जोशी के नाम पर सभी दावेदार एकमत हो जाएंगे। अब देखना होगा कि टिकट की घोषणा के बाद कांग्रेस में बगावत के सुर कितने तेज होते हैं।