भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 8 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इन 8 सीटों में करणपुर, तिजारा, जमवारामगढ़, सवाई माधोपुर, बानसूर, थानागाजी, बांदीकुई व निवाई शामिल हैं। सवाई माधोपुर से आशा मीणा को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है। यहां से पिछली बार बीजेपी विधायक दीया कुमारी ने जीत दर्ज की थी। पार्टी 162 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पहले ही कर चुकी है। शेष 30 उम्मीदवारों की घोषणा आज या कल रात तक होने की पूरी उम्मीद है।
यह है भाजपा की तीसरी लिस्ट
- करणपुर: सुरेंद्र पाल टीटी
- तिजारा: संदीप दायमा
- जमवारामगढ़: महेंद्र पाल मीणा
- सवाई माधोपुर: आशा मीणा
- बानसूर: महेंद्र यादव
- थानागाजी: रोहितास शर्मा
- बांदीकुई: रामकिशोर सैनी
- निवाई: रामसहाय वर्मा
आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव 7 दिसम्बर को होंगे। 11 दिसम्बर को मतदान गणना होगी और इसी दिन चुनावी परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
Read more: राजस्थान विधानसभा चुनाव: किस सीट पर कौन होगा आमने-सामने, जानिए यहां…