news of rajasthan

news of rajasthan

राजस्थान में आगामी 7 दिसम्बर को चुनावों का सबसे बड़ा दंगल विधानसभा चुनाव आयोजित होने हैं। राज्य की कुल 200 विधानसभा सीटों पर कुल 2294 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने उतर चुके हैं। इस सीटों पर भाजपा ने 200, कांग्रेस ने 195, बसपा 191, आप 143, भारत वाहिनी पार्टी 63, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 58 सीपीएम 28 और सीपीआई ने 16 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा हे। प्रदेश के 4.76 करोड़ मतदाता चुनावी परिणाम तय करेंगे। बात करें राजधानी जयपुर की तो यहां विधानसभा की सबसे अधिक 19 सीटें हैं। यहां से सभी प्रमुख पार्टियों सहित 347 उम्मीदवारों ने चुनावों में ताल ठोकी है। इनमें 30 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। पिछले 15 सालों के इतिहास में यह पहली बार है जब इतनी भारी संख्या में उम्मीदवारों ने चुनाव में आगाज किया है।

5 साल पहले 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में 303 और 2008 में 279 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। जिले में सबसे अधिक रोचक मुकाबला किशनपोल विधानसभा सीट पर होगा। यहां 46 प्रत्याशियों में सीधी टक्कर होगी। दूसरे नंबर पर आदर्श नगर आता है जहां 31 प्रत्याशी मैदान में है। जिले में सबसे कम प्रत्याशी चाकसू सीट पर हैं। यहां मात्र 6 प्रत्याशी में मुकाबला होगा। शहर की 17 सीटें ऐसी भी हैं जहां मुकाबला केवल 2 लोगों में ही होना है।

30 महिला प्रत्याशी मैदान में

जयपुर में 30 महिला प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रही हैं। यह संख्या पिछले 2 चुनावों में सबसे अधिक है। पिछले दो चुनावों में 16-16 महिला प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। बस्सी व हवामहल विधानसभा सीट से 4-4, सांगानेर व मालवीय नगर से 3-3, विराटनगर, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, बगरू, सिविल लाइंस व किशनपोल से 2-2 और शाहपुरा, फलेरा, जमवारामगढ़ एवं झोटवाड़ा से एक-एक महिला प्रत्याशी मैदान में है। दूसरी ओर, आमेर, चाकसू, चौमूं, दूदू और कोटपूतली में एक भी महिला प्रत्याशी नहीं है।

Read more: 4 जिलों की 7 विधानसभा क्षेत्रों में होंगी मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की आम सभाएं