भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए अपनी चौथी और पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। चौथी लिस्ट रविवार रात और पांचवीं लिस्ट आज सुबह निकाली गई। चौथी लिस्ट में चुनाव लड़ने वाले 24 और आज जारी की गई लिस्ट में 6 उम्मीदवारों को जगह मिली है। बीजेपी पूर्व जारी की गई तीन लिस्ट में कुल 170 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पहले ही कर चुकी है। सभी 30 उम्मीदवार आज नामांकन दाखिल करेंगे। चौथी लिस्ट में सबसे बड़ा सरप्राइज मौजूदा जयपुर शहर मेयर अशोक लाहोटी का नाम रहा। उन्हें सांगानेर विधानसभा से टिकट मिला है। अंतिम लिस्ट में अब तक टिकट से वंचित रहे वर्ममान सरकार में परिवहन मंत्री यूनुस खान को टोंक से सचिन पायलट के सामने मैदान में उतारा गया है। उन्हें टोंक के लिए पूर्व में घोषित उम्मीदवार अजीत सिंह मेहता को मैदान से हटाकर सामने लाया गया है। खैरवाड़ा से पूर्व में घोषित प्रत्याशी शंकरलाल खराड़ी का टिकट बदल नानालाल आहरी को प्रत्याशी बनाया गया है।
Read more: राजस्थान विधानसभा चुनाव-किस सीट पर कौन होगा आमने-सामने, जानिए यहां…
कुल 200 विधानसभा सीटों पर होने वाले राजस्थान चुनावों के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। 22 नवम्बर तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। 7 दिसम्बर को मतदान होगा और 11 दिसम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनावों में लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
भाजपा की चौथी लिस्ट
- तारानगर: राकेश जांगिड़
- सरदारशहर: अशोक पींचा
- सुजानगढ़ (एससी): खेमाराम मेघवाल
- झुंझूनूं: राजेन्द्र भांमू
- नवलगढ़: बनवारीलाल सैनी
- फहेतपुर: सुनीता जाखड़
- लक्ष्मणगढ़: दिनेश जोशी
- सांगानेर: अशोक लाहोटी
- अलवर ग्रामीण: रामकृष्ण मेघवाल
- राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ (एसटी): विजय मीणा
- कामां: जवाहर सिंह बेडम
- टोडाभीम (एसटी): रमेश मीणा
- महुआ: राजेंद्र मीणा
- दौसा: शंकर शर्मा
- गंगापुरसिटी: मानसिंह गुर्जर
- मकराना: रूपाराम जाट (मुरावतिया)
- सुमेरपुर: जोराराम कुमावत
- वल्लभनगर: उदयलाल डांगी
- आसीन्द: झाबर सिंह सांखला
- माण्ड़लगढ़: गोपाल खंडेलवाल
- हिण्डौली: ओमेन्द्र सिंह हाडा
- पीपल्दा: ममता शर्मा
- लाडपुरा: कल्पना राजे
- बारां-अटरू: बाबूलाल वर्मा
भाजपा की अंतिम लिस्ट
- खींवसर: रामचंद्र
- केकड़ी: राजेंद्र विनायक
- कोटपुतली: मुकेश गोयल
- बहरोड़: मोहित यादव
- करौली: ओपी सैनी
- डीडवाना: जितेंद्र सिंह
- टोंक: यूनुस खान (टिकट बदली)
- खैरवाड़ा: नानालाल आहरी (टिकट बदली)
Read more: मोदी-शाह-योगी की तिगड़ी के हाथ होगी राजस्थान रण जिताने का जिम्मेदारी