भरतपुर, 20 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ कार्यशाला का आयोजन जिला कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी से योगेश सिंघल व मनोज पटेल, भारतीय जनता पार्टी से यश अग्रवाल, पंकज, रजत, प्रियांशु अग्रवाल व भगवंत सिंह, सीपीएम से जितेन्द्र कुम्बज, बहुजन समाजवादी पार्टी से राजेन्द्र सिंह सोना एवं मोती सिंह उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने ईईएम, आदर्श आचार संहिता(एमसीसी), मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी, पेड न्यूज, फेक न्यूज, कम्पलेंट मॉनिटरिंग, एनजीआरएस एवं रोल्स एण्ड पोस्टल बैलेट फॉर अब्सेन्टी वोटर्स आदि पर पीपीटी के माध्यम से प्रजेंटेशन देकर विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आमजन को मतदाता सूची में पंजीकरण कराने एवं वोट डालने हेतु जागरूक करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने नये मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोडने, हटवाने एवं संशोेधन के लिए बनाये गये वोटर हैल्प लाईन एप, दिव्यांगों की सहायता के लिए बनाये गये विशेष सक्षम एप, अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए तैयार किये गये केवाईसी एप एवं आदर्श आचार संहिता के दौरान नियमों के उल्लघंन पर शिकायत दर्ज कराने हेतु बनाये गये सी-वीजिल एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने चुनाव प्रक्रिया पर पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुति देते हुए कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि बैठक में दी जाने वाली जानकारियों को अपने प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं सहित आमजन तक पहुॅचायें। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव, प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण सुनील आर्य सहित सम्बन्धित अधिकारीगण एवं राजनैतिक पार्टियों से सम्बन्धित प्रतिनिधि मौजूद रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा