राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कुछ घंटों बाद राज्य की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो जाएगी। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होने वाली इस वोटिंग प्रक्रिया में राज्य भर के 5.26 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे। इस बार शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर में मतदान केंद्रों और अन्य स्थानों पर कुल 1 लाख 2 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

मतदान के लिए शुक्रवार को राज्य के विभिन्न जिलों से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गयी हैं. इसके लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इस बार ऐसे भी बूथ हैं जहां एक ही परिवार या एक गांव के लिए मतदान केंद्र बनाये गये हैं।

सफल मतदान के लिए राज्य में 69,114 पुलिसकर्मी, 32,876 राजस्थान होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और आरएसी जवान मौजूद हैं। वहीं अति संवेदनशील इलाकों में सीएपीएफ की 700 कंपनियां तैनात की गई हैं। मतदान के दिन जांच और निगरानी के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 3 उड़नदस्ते और 3 एसएसटी टीमें तैनात रहेंगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा- इस बार 200 के बजाय 199 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। इसके लिए विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 5 करोड़ 26 लाख 90,146 मतदाता भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1 करोड़ 70 लाख 99,334 युवा मतदाता भी शामिल हैं। 22 लाख 61,008 ऐसे मतदाता हैं, जिनकी उम्र 18 से 19 साल है और वे पहली बार वोट करेंगे।

गुप्ता ने बताया कि राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से 10,501 मतदान केंद्र शहरी इलाकों में हैं, जबकि 41,006 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं। इनमें से कुल 26,393 मतदान केंद्रों पर हमने लाइव वेब कास्टिंग की सुविधा शुरू कर दी है, जिससे हम कहीं से भी उन मतदान केंद्रों पर नजर रख सकेंगे।