राजस्थान सरकार एसटी, एससी, ओबीसी वर्ग के साथ ही अल्पसंख्यक प्रतिभाशाली युवाओं को भी छात्रावास और छात्रवृति उपलब्ध करा रही है। जिससे सभी वर्गों के गरीब और प्रतिभाशाली युवाओं को अपने सपने पूरे करने तथा आगे बढ़ने में मदद मिल रही है। इसी स्कीम के तहत
जयपुर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने जिला स्तर पर स्नातक एवं स्नातकोत्रर कक्षाओं में अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्राओं से वर्ष 2018-19 के लिए छात्रावास में निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक छात्राएं नियत समय तक मांगे गए दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकती हैं।
सत्र 2018-19 में 100 अल्पसंख्यक छात्राओं को दिया जाएगा प्रवेश
जयपुर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा संचालित जिला स्तर पर स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत 100 अल्पसंख्यक छात्राओं को सत्र 2018-19 में प्रवेश दिया जाएगा। पात्र छात्राएं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जयपुर के कार्यालय से निर्धारित आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर 20 जुलाई तक मय वांछित दस्तावेजों सहित अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जयपुर के कार्यालय में जमा करवा सकती हैं। आवेदन पत्र अल्पसंख्यक विभाग, राजस्थान सरकार की वेबसाईट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
Read More: डांग, मेवात तथा मगरा क्षेत्र के पेंडिंग विकास कार्य 15 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश