जयपुर। मंगलवार का दिन आज अमंगल साबित हुआ। राजस्थान में दो अलग-अलग सड़क हादसों में आज 10 लोगों की मौत हो गई। बीकानेर जिले के देशनोक इलाके में अलसुबह मिनी बस व जीप में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि जीप के परखच्चे उड़ गए वही तीन महिला व तीन पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में आधा दर्जन घायल है, जिनका पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की इत्तला मिलने के बाद देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे की सूचना के बाद एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार भी मौके पर पहुंचे। मृतकों में जीप चालक सीकर निवासी श्रवण कुमार की शिनाख्त हुई है।
वहीं बाड़मेर-जोधपुर सड़क मार्ग पर मंगलवार सुबह पचपदरा के भांडियावास गांव के पास दूसरे सड़क हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। नाकोड़ा मंदिर से जोधपुर आ रही एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर लगने के पश्चात कार में आग लग गई। कार में आग बहुत तेजी से फैली और इसमें फंसे लोगों को बाहर निकलने का अवसर तक नहीं मिल पाया।