प्रदेश के अफीम उत्पादक किसानों के लिए खुशी की बड़ी ख़बर है। नारकोटिक्स विभाग की ओर से भीलवाड़ा जिले के सिंगोली में अफीम उत्पादक किसानों से अफीम खरीद करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सिंगोली की माहेश्वरी धर्मशाला में 12 दिन तक अफीम की खरीद की जाएगी। जिला अफीम अधिकारी सीएस प्रसाद ने बताया कि सिंगोली चारभुजा स्थित अफीम तोल केन्द्र पर 14 अप्रैल, 2018 तक 6 तहसीलों बेगूं, मांडलगढ़, कोटड़ी, जहाजपुर, रावतभाटा, बिजौलियां के 229 गांवों के 4500 से ज्यादा किसानों से अफीम फसल की खरीद की जाएगी। अफीम खरीद के दौरान इस बार विभाग की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। इस बार पूरे खरीद परिसर की कैमरों से निगरानी की सुविधा की गई है। जिससे खरीद व्यवस्था और सभी गतिविधियों को विभाग के बड़े अधिकारी दूसरे शहरों में भी आॅनलाइन देख सकेंगे।
400 से ज्यादा किसानों की अफीम का तोल हो रहा है प्रतिदिन
नारकोटिक्स विभाग की ओर से सिंगोली में प्रतिदिन 400 से ज्यादा किसानों की अफीम का तोल किया जा रहा है। जिला अफीम अधिकारी सीएस प्रसाद ने बताया कि इनदिनों रावतभाटा तहसील के बाघपुरा, गुर्जरों का मोरवन, बड़ोदिया, हमेरगंज, टोलों का लुहारिया, सेमलिया, हाड़ो का मोरवन, दौलतपुरा नीमड़ी, देवपुरा नीमड़ी, जावदा नीमड़ी, कंवरपुरा, बस्सी, निम्बोदा सहित बेगूं तहसील के धावला कुड़ी, कंथारिया गांवों के किसानों की अफीम की खरीद की जा रही है। तोल केन्द्र पर लगे कैमरों की नज़र सभी गतिविधियों पर रहेगी। विभाग ने इसके लिए 8 सीसीटीवी कैमरे अफीम तोल केन्द्र परिसर में विभिन्न स्थलों पर लगाए हैं। बता दें, इन कैमरों की रिकॉर्डिंग दिल्ली, ग्वालियर तथा कोटा में बैठे विभाग के उच्च अधिकारी ऑनलाइन देख सकेंगें। इससे किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी।
Read More: कांकाणी हिरण शिकार मामला: सलमान खान को 5 साल की सजा, सैफ, तब्बू समेत सभी सहआरोपी बरी