राजस्थान की नई राज्य सरकार ने नए साल में अखिल भारतीय सेवा के 120 अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में 51 आईएएस, और 41 आईपीएस के साथ 22 आईएफएस अधिकारी शामिल हैं। अधिकारियों के पदोन्नति आदेश रात करीब 12:20 बजे जारी किए गए। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार पांच आईएएस अफसरों को अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर और पांच अफसरों को प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोशन मिला है। ये सभी अधिकारी नए साल से नए पदोन्नत पदों पर कार्य करेंगे। वहीं, एनएचएम घोटाले में जेल जा चुके आईएएस नीरज के. पवन की पदोन्नति रोकी गई है। संपत्ति का ब्यौरा नहीं देने पर आईएएस वी. सरवन का भी प्रमोशन रोका गया है।
1989, 1995 और 2003 बैच के इन अधिकारियों को मिला प्रमोशन
कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार पदोन्नति पाने वाले अफसरों में 1989 के बैच के पांच आईएएस राजेश्वर सिंह, वी. श्रीनिवास, शुभ्रा सिंह, निरंजन आर्य, रोहित कुमार सिंह का एसीएस या अपेक्स स्केल के लिए चयन किया गया है।वहीं 1995 बैच के पांच आईएएस भास्कर आत्माराम सावंत, राजीव सिंह ठाकुर, प्रवीण गुप्ता, अश्विनी भगत और कुंजीलाल मीणा का प्रमुख सचिव यानी हायर सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत किए गए हैं। 2003 बैच के 15 आईएएस कृष्ण कुणाल, भानुप्रकाश एटरू, सिद्धार्थ महाजन, प्रीतम बी यशवंत, लक्ष्मीनारायण मीणा, सलविंदर सिंह सोहता, ज्ञानाराम, सोमनाथ मिश्रा, बाबूलाल कोठारी, वेद सिंह, अनिल गुप्ता, जगदीश चंद पुरोहित, लक्ष्मीनारायण सोनी, राजेश शर्मा और डॉ.वीना प्रधान को सचिव के रूप में प्रमोशन मिला है।
2006 बैच के 14 व 2015 बैच के आठ आईएएस को मिली पदोन्नति
कार्मिक विभाग द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार, 2006 बैच के 14 आईएएस आरती डोगरा, रोहित गुप्ता, गौरव गोयल, बाबूलाल मीणा, नन्नूमल पहाड़िया, कैलाश बैरवा, जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, सत्यपाल सिंह भूरिया, सुधीर कुमार शर्मा, नरेश कुमार ठकराल, शकुंतला सिंह, विनीता बोहरा, स्नेहलता पंवार और उर्मिला राजोरिया को चयन वेतन शृंखला में पदोन्नति मिली है। 2015 बैच के आठ आईएएस निशांत जैन, खुशाल यादव, लोकबंधु, नीलाभ सक्सेना, सौरभ स्वामी, अंजलि राजोरिया, इंद्रजीत यादव और पूजा कुमार पार्थ को वरिष्ठ वेतन शृंखला में पदोन्नत किया गया है। छह आईएएस इंद्रजीत सिंह, जितेन्द्र सोनी, प्रकाश राजपुरोहित, महावीर प्रसाद, विश्व मोहन शर्मा और नेहा गिरी कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में चयनित किया गया है।