जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को यहां कोरोना के 236 नए केस सामने आए। इनमें सिरोही में 27, जयपुर में 21, सीकर में 19, उदयपुर में 24, झालावाड़ में 12, राजसमंद में 11, पाली और कोटा में 10-10, नागौर में सात, झुंझुनू और बीकानेर में पांच-पांच, जोधपुर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में चार-चार, भरतपुर, अजमेर और धौलपुर में दो-दो, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ और श्रीगंगानगर में एक-एक संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7536 हो गई। जयपुर में दो लोगों की मौत भी हो गई। जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 172 पहुंच गया। इसके अलावा कुल संक्रमित 7,536 लोगों में से 4,165 अभी तक रिकवर हो चुके हैं। इनमें से 3,639 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

33 में से 32 जिलों में पहुंचा कोरोना
कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1,851 (दो इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1,322 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 516, कोटा में 396, डूंगरपुर में 319, नागौर में 398, अजमेर में 309, पाली में 347, चित्तौड़गढ़ में 174, टोंक में 159, जालौर में 154, भरतपुर में 143, भीलवाड़ा में 122, सिरोही में 139, राजसमंद में 126, बांसवाड़ा में 85, झुंझुनूं में 96, सीकर में 145, जैसलमेर में 82 (इनमें 14 ईरान से आए), बाड़मेर में 91, बीकानेर में 83, चूरू में 85, झालावाड़ में 71 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 44, अलवर में 51, धौलपुर में 43, सवाई माधोपुर में 19, हनुमानगढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 13, करौली में 10 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में पांच संक्रमित मरीज मिले हैं। श्रीगंगानगर में दो पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 12 लोग पॉजिटिव मिले।

छूट मिलते ही बीड़ी खरीदने के लिए लगी लंबी कतारें
लॉकडाउन-4 ने आमजन को हर तरह का दौर दिखा दिया है। लॉकडाउन में पहले जहां कई जगह आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी हुई। वहीं लॉकडाउन में छूट देने के बाद जब शराब की दुकानें खुली तो वहां लाइनें लग गई। अब सरकार ने जब पान-तंबाकू की दुकानें खोलने की अनुमति दी तो इनकी दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। दौसा जिले में तो अजीब ही नजारा देखने को मिला। जिले के लालसोट कस्बे में एक दुकानदार ने अपने गोदाम से ही सीधी बीड़ी की बिक्री शुरू कर दी तो वहां लाइनें लग गई। बाद नगरपालिका के दस्ते और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले।

कोरोना से लड़ाई का राजस्थान में तैयार हो रहा फ्यूचर प्लान
राजस्थान में कोराना वायरस से लंबी लड़ाई का फ्यूचर प्लान तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है। सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए अब तक किए गए सभी प्रयासों और उनके नतीजों का जिलावार गहन अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि इससे हम भविष्य में इस बीमारी से लड़ने और संक्रमण बढ़ने की आशंका से निपटने के लिए बेहतर योजना बना सकेंगे। सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश के अधिकतर जिलों से कोरोना संक्रमित मरीजों को बड़े अस्पतालों में नहीं भेजना पड़ा। यह हमारी रणनीति और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अच्छे संकेत हैं। आगे भी हमें इसी मिशन के साथ इस चुनौती से लड़ना है।