भरतपुर किला स्थित आरडी गर्ल्स कॉलेज के सामने मदन मोहन जी के प्राचीन मंदिर में फूल बंगला ,श्रृंगार झांकी का राधा अष्टमी पर राधा जन्म उत्सव पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

23 तारीख की सुबह 5 बजे मंगला आरती के बाद श्री राधा जी का सिंगार किया गया मदन मोहन जी को पोशाक राधा जी को प्रमोद धाकरे द्वारा पोशाक चढ़ाई गई उसे उपरांत 11:00 बजे प्रसादी का वितरण किया गया शाम को भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया

इस कार्यक्रम में प्रमोद धाकरे, अजीत धाकरे अमित ठाकुर विकास ठाकुर आकाश धाकरे आदि भक्त जनों ने भाग लिया मंदिर की महिमा में पत्रकार बलवीर सिंह ने बताया कि यह राजशाही राजा खानदानी मंदिर है जो आज से 200 साल पुराना है इस मंदिर पर किशोरी रानी जो भरतपुर की महारानी थी वह पूजा पाठ किया करती थी ।आज राधा अष्टमी इस मंदिर पर भक्त जनों द्वारा भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किए गए।

संवाददाता- आशीष वर्मा