
प्रदेश की राजधानी जयपुर स्थित सुरमन संस्थान में नवनिर्मित 18 बेड की नर्सरी सुरमन शिशु वाटिका का शुभारंभ हो गया है। शिशु वाटिका का शुभारंभ राजस्थान सरकार में सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री यूनुस खान ने अपने कर-कमलों से किया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री यूनुस खान ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों के लिए सुरमन संस्थान के माध्यम से मनन चतुर्वेदी जिस सेवा भाव से सतत काम कर रही हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने कहा कि इनके हौसले को देखकर समाज के अन्य लोगों को भी आगे आकर ऐसे सामाजिक सरोकारों में अपना सहयोग करना चाहिए। मंत्री खान ने आगे कहा कि इस प्रकार के कार्य करने वालों का उत्साहवर्धन करना चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग नेक कार्यों की शुरूआत के लिए आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि जिससे जैसा सहयोग संभव हो, वैसा सहयोग प्रदान करते रहना चाहिए। मंत्री ने कहा कि लोगों के सहयोग से ही समाजोत्थान के कार्यों को सफल बनाया जा सकता है।

शिशु वाटिका आधुनिक व आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त वातानुकूलित
सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री यूनुस खान ने सुमरन संस्थान में नवनिर्मित 18 बेड की नर्सरी का उद्घाटन करने से पहले शिशु वाटिका में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और बच्चों के साथ चर्चा भी की। वहीं, संस्थान की संस्थापक सचिव और राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने बताया कि संस्था ने इस नवनिर्मित शिशु वाटिका का निर्माण राउंड टेबल इंडिया के साथ मिलकर किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें आधुनिक व आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त इसे वातानुकूलित भी बनाया गया है। बता दें, सुमरन संस्थान में नर्सरी का शुभारंभ से बेघर और गरीब लोगों के नवजातों बच्चों को सुविधा मिल सकेगी।
Read More: सीएम राजे ने सांगोद में 242 करोड़ की 6 बड़ी परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास