भरतपुर, 25 जून 2023 | कार्य विभाजन के पुनर्गठन सहित विभिन्न मांगों को लेकर, आज राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (उप प्राचार्य) की प्रांतीय बैठक प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भरतपुर जिले से संयोजक गोरधन सिंह एवं सह संयोजक बाबूलाल कटारा ने भाग लिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर रेसा वीपी के प्रांतीय सभाध्यक्ष नंदकिशोर जोशी, महामंत्री हरलाल ढाका, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मीना एवं रेसला चूरू के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार खीचड़, धर्मेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहे। सह संयोजक बाबूलाल कटारा ने बताया कि संगठन के गठन के पश्चात विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर श्रीमती कमला देवी बुधिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरापुरा, जयपुर में संगठन की प्रथम बैठक आयोजित की गई
जिसमें संघ के प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल गुर्जर ने अपने उद्वोधन में कहा कि उप प्राचार्य के लिए निर्धारित कार्य विभाजन, उप प्राचार्य पद की गरिमा के प्रतिकूल है यदि आहरण वितरण अधिकारी का प्रभार प्राचार्य के पास है तो कक्षा पांचवी और आठवीं के परीक्षा परिणाम एवं मिड डे मील के प्रभारी का दायित्व भी प्राचार्य के पास ही होना चाहिए, साथ ही कार्यभार को देखते हुए उप प्राचार्य के कालांशों में भी कटौती की जानी चाहिए।
इस प्रकार उन्होंने सरकार से उप प्राचार्य के कार्य विभाजन पर पुन: चिंतन करने एवं उप प्राचार्य को पदोन्नति पर एल-15 अथवा 6000 ग्रेड देने, उप प्राचार्य से प्राचार्य पद पर शिथलन देते हुए शीघ्र डीपीसी करने, शिक्षा विभाग के सभी विभागों में उप प्राचार्य के पद स्वीकृत करने, माध्यमिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न के आधार पर उप प्राचार्य पदों का पुन: निर्धारण करने, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने उप प्राचार्य को 9-18-27 के स्थान पर 8-16-24-32 देने एवं कोर्ट स्टे ब्रैकिट करवाकर शीघ्र उप प्राचार्य पद पर पदस्थापन करवाने की मांग की।बैठक में प्रांत के सभी 33 जिलों के संयोजक एवं सह संयोजक ने भाग लिया।
अंत में सभाध्यक्ष नन्दकिशोर जोशी की ओर से मेजबान टीम जयपुर के जिला संयोजक ओमप्रकाश शर्मा,रेसला अध्यक्ष जयपुर डॉ पंकज ओझा एवं रेसला के अतिरिक्त महामंत्री धर्मेंद्र सिंह शेखावत को सहयोग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
संवाददाता- आशीष वर्मा