बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में उदयपुर में हिंदू संगठनों की ओर से स्वैच्छिक बंद का आह्वान किया गया। इसके तहत हिंदू संगठनों ने सुबह उदयपुर शहर में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। संगठनों के विरोध को देखते हुए यहां पुलिस बल तैनात रहा। सुबह करीब 11 बजे तक शहर के बाजारों में दुकानदार नहीं पहुंचे और कई दुकानदार इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
शहर के उपनगरीय क्षेत्रों में स्वैच्छिक बंद के चलते कुछ दुकानदारों ने कुछ समय के लिए अपना कारोबार बंद रखा और कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे।
उदयपुर जिले के झाड़ोल में सुबह 11 बजे तक बाजार बंद रखकर व्यापारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यहां बड़ी संख्या में विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के बाहर पहुंचे और प्रदर्शन किया। संगठनों ने नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। पदाधिकारियों ने वर्तमान में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा की तथा कड़े शब्दों में अपना विरोध दर्ज कराया।