भरतपुर 10 मई मा. आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरतपुर में नटवर सिंह युवा टीम द्वारा आयोजित हुये द्वितीय कब्बडी महाकुंभ की विजेता टीमों को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने नकद पुरूस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मान किया।
समारोह में डॉ. गर्ग ने सभी विजेता टीमों को बधाई देते हुये कहा कि इस प्रतियोगिता में किसी भी टीम की हारजीत नहीं हुई अपितु पराजीत होने वाली टीम को अन्य टीमों से खेल को निखारने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ प्रतिवर्ष आयोजित किया जायेगा और खेलों को बढावा देने के लिये ग्रामीण स्तर पर भी प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान विकसित किये जायेंगे। जिन ग्राम पंचायतों में भूमि उपलब्ध हो गई है वहॉ खेल मैदान विकसित किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि भरतपुर मे खेलों के विकास के लिये इण्डोर स्टेडियम , सलीम दुर्रानी स्पोर्टस कॉम्पलैक्स , बनाया जा रहा है जिसके लिये 23 करोड रूपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है इसके अलावा भरतपुर संभाग मुख्यालय पर क्रीडा संगम भी खोला गया है जिसमें विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता में 30 जिन बेहतर खिलाडियों का चयन किया गया है वे और अधिक प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होकर भरतपुर का गौरव बढायें। उन्होंने क्रीडा संगम में आवश्यक खेल सामग्री उपलब्ध कराने के लिये विधायक निधि से राशि उपलब्ध कराने का विश्वास भी दिलाया।
मुख्य अतिथि डॉ. सुभाष गर्ग ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायत मुरवारा की टीम को 51 हजार रूपये, द्वितीय स्थान पर रही ग्राम पंचायत जघीना की टीम को 31 हजार , तृतीय स्थान पर रहने वाली भरतपुर शहर की वार्ड 1 की टीम को 21 हजार रूपये एवं चतुर्थ स्थान पर रहने वाली ग्राम पंचायत बिलौठी की टीम को 11 हजार रूपये की पुरूस्कार राशि व सभी को ट्रॉफी प्रदान की।
प्रारम्भ में प्रतियोगिता के संयोजक नटवर सिंह ने बताया प्रतियोगिता में 24 ग्राम पंचायतों एवं शहर की 13 टीमों ने भाग लिया जिनके 16 लीग एवं 8 सुपर लीग मैच हुये । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा िकइस महाकुंभ के माध्यम से शहर में खेलों के प्रति रूझान बढा है। इसके बाद तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने क्रीडा संगम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने का आव्हान किया।
इस अवसर पर हॉकी खेल का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली गाडिया लुहार की तीन बालिकाओं से मिलकर खुशी जाहिर की और उनको आगे बढने के लिये प्रोत्साहित किया। इस मौके पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी , गुरदीप सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरू मुरवारा, महेश झा, अजय सिंह, प्रेमसिंह सहित खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे।
संवाददाता- आशीष वर्मा