प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोधपुर दौरा, उन्होंने यहां पांच हजार से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया, प्रधानमंत्री ने आमसभा को संबोधित किया, अपने संबोधन की शुरुआत करने से पहले पीमए मोदी ने अचलेश्वर महादेव, मारवाड़ के वीरों को याद किया, पीएम मोदी ने कहा कि मारवाड़ के लोगों को आज कई उपहार मिले, एक उपहार में दिल्ली से लेकर आया हूं, पीएम ने कहा कि अब उज्वला योजना के तहत महिलाओं और बहनों को सिलेंडर 600 रुपये में मिलेगा
पीएम मोदी ने कहा कि आपके वोट की ताकत से राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी, इससे राजस्थान पर्यटन में नंबर वन बनेगा, मोदी ने कहा कि एयरपोर्ट से पर्यटन क्षेत्र में तेजी जाएगी, इसलिए भाजपा सरकार हर प्रदेश में नए एयरपोर्ट बना रही है, पीएम ने कहा कि जब सुविधाएं बढ़ेंगी तो पर्यटक ज्यादा जाएंगे। इससे रोजगार बढ़ेगा उन्होने कहा- हम राजस्थान के हर क्षेत्र में विकास कार्य करेंगे और कर रहे हैं, पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम से मुख्यमंत्री गहलोत गायब थे, क्योंकि उन्हें भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा, मैं उनसे कहता हूं कि आप अब आराम कीजिए, हम संभाल लेंगे।
पीएम मोदी ने लाल डायरी को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर हमला बोला, उन्होंने लोगों से कहा कि आप बताइए कि लाल डायरी के राज खुलने चाहिए की नहीं खुलने चाहिए, लेकिन, कांग्रेस इसके राज नहीं खुलने देगी, इसलिए भाजपा की सरकार लाइए, हम भ्रष्टाचार करने वालों को नहीं छोड़ेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के युवाओं से बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली सरकार ने युवाओं को पेपर लीक माफिया के हवाले कर दिया, भाजपा सरकार बनने के बाद इस माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में ऐसा कोई त्योहार नहीं है जब पत्थरबाजी न होती हो, लेकिन, ये सरकार सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है, कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को अपराध में नंबर वन बना दिया, यहां आए दिन महिला अत्याचार की खबरें आती रहती हैं, कांग्रेस की एक विधायक खुद कहती है कि मैं सुरक्षित नहीं हूं, सोचिए आम लोगों के हालात क्या होंगे
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को किसान, जवानों और वैज्ञानिकों से कोई लेना-देना नहीं है। इन्हें सिर्फ कुर्सी से मतलब है, वन रैंक वन पेशन को लेकर इन्होंने लोगों को गुमराह किया, इन्हें पहले से पता था कि इसमें कुछ नहीं हो सकता है, मोदी ने गारंटी के साथ इस वादे को पूरा किया है, वन रैंक वन पेशन के जरिए एक लाख परिवारों को 70 हजार करोड़ रुपये दिए गए, ये सिर्फ भाजपा की कर सकती है
पीएम मोदी ने कहा कि गरीबी क्या है इसे मैं समझ सकता हूं, क्योंकि मैंने गरीबी को जिया है, गरीबी खत्म करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं, आपका सपना ही हमारा संकल्प है, राजस्थान को मजबूत बनाना है, इसलिए भाजपा को लाना है, पीएम मोदी ने कहा कि जितना कमल खिलेगा, उतना राजस्थान भी खिलेगा