भरतपुर आज दिनांक 07.09.2023 को प्रातः 9 बजे को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता हुयी परिवर्तन सकल्प यात्रा के मीडिया प्रभारी महराज सिहं चौधरी ने बताया प्रेस वार्ता को भाजपा राष्ट्रृीय मंत्री अलका गुर्जर ने कहां आज राजस्थान में पुलिस की गोली आम आदमियों पर व अपराधियों की गोली पुलिस के सीने पर पड रही है ,हर सरकारी विभाग पर बोली लग रही है, रीटोत्सव को चीटोत्सव में गहलोत सरकार द्वारा बदला गया है जो कि गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराने लायक है।

प्रेस वार्ता को सांसद सुमेनान्द सारस्वती द्वारा सम्बोधित करते हुये कहां कि राज्य में साधु सन्त की हत्या हो रही है, सरेआम कन्हैया की गला रेतकर काट दिया गया, करौली के मुख्य आरोपी को आज दिनांक तक नहीं पकडा गया है।

प्रैस वार्ता में यात्रा सयोजक अरूण चतुर्वेदी द्वारा सम्बोधित करते हुये कहां कि राजस्थान का बडा जिम्मेदार व्यक्ति न्यायपालिका पर आरोप लगा रहा है जिसके की चारों कौने कीचड में है ,वह एक लोकतंत्र के एक खभ्भे पर आरोप लगा रहा है ,भरतपुर में कानून व्यवस्था पूर्ण रूपेण फेल हौ चुकी व्यापारी अपने को डरा सा महसूस करने लगा सरेआम बाजार में डकैती हौ रही है तथा व्यापारी को गोली मारी जा रही हे।

प्रैस वार्ता को सांसद रजीता कोली द्वारा सम्बोधित करते हुये कहां कि भरतपुर मं खनन माफिया, पटटा माफिया हावी है तथा सरकार के लौग उक्त कृत्यों में षामिल है जाचों को दबाया जा रहा है तथा आये दिन जनता आन्दोलन पर उतारू है परन्तु काग्रेंस सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

प्रैस वार्ता को जिलाध्यक्ष श्री ऋशी बसंल द्वारा सम्बोधित करते हुये कहां कि राज्य सरकार द्वारा भरतपुर की विरासत एवं धरोहर महाराजा जसबंत प्रदषर्नी एवं पषु मेला को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है जिसको भाजपा द्वारा खत्म नहीं करने दिया जावैगा सरकार यदि इस हेतु प्रयास करेगी तो भाजपा द्वारा बाडा आन्दोलन किया जायेगा।

उक्त प्रैस वार्ता में प्रदेष महामंत्री भजन लाल शर्मा, भाजपा नेता अषोक जाटव, सभाग प्रभारी हेमराज मीणा यात्रा मीडिया प्रभारी मेधराज जी जिला जिला प्रवक्ता अषोक सिहल, महांमत्री मनोज भारद्वाज, राजेन्द्र गोयल,मोहित चतुर्वेदी, रोहित राजपूत, मोहित गोयल आदि लौग मौजूद थे।

संवाददाता- आशीष वर्मा