बीकानेर, 16 अप्रेल, 2023। नब्बे वर्षीय शिक्षाविद् एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिवनामसिंहजी की पुस्तक ‘पर्यावरण संरक्षण, संस्कार और हम: एक अनुचिन्तन’ का विमोचन शिव मन्दिर प्रन्यास भवन में वरिष्ठ साहित्यकारों, शिक्षाविदों तथा गणमान्यजनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भवानी शंकर व्यास (विनोद), विशिष्ठ अतिथि डॉ. किशोर सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष डा. एस.एन. हर्ष तथा लेखक शिवनाम सिंह मंच पर उपस्थित रहे। पुस्तक विमोचन का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवल, मार्ल्यापण तथा डा. बसन्ती हर्ष द्वारा सरस्वती वन्दना के साथ हुआ।

लेखक परिचय सुरेश मित्तल तथा पत्र वाचन डॉ. मो. फारूख चौहान के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि भवानी शंकर व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पुस्तक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें लेखक की दृष्टि मंगलविधायिनपी है, भाव साझेदारी का है तथा फलक पारदर्शी है। ऐसी पुस्तक कभी काल-बाधित नहीं होती। लम्बी प्रतीक्षा के बाद अन्ततः अत्यन्त उपयोगी पुस्तक पाठकों को उपलब्ध हुई है। अध्यक्षीय उद्बोधन में डा. एस.एन. हर्ष ने कहा कि विविध विधाओं से ओतप्रोत

नब्बे वर्षीय युवा की पुस्तक के विमोचन का साक्षी बनना हम सब के लिए गौरवमयी पल है। आपकी स्मरण शक्ति, अनुभव और चिन्तन का लाभ पुस्तक के रूप में समाज को भविष्य में भी मिलता रहेगा ऐसी हम सभी को आशा है। हाजी सरदार अली ने कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों और गणमान्यजनों का माल्यार्पण, शॉल ओढ़ा कर एवं स्मृचि चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन, मोहनलाल जांगिड़ ने किया तथा श्रीमती रेणु सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

डा. शंकर लाल स्वामी, इन्द्रसिंह, डॉ. रेखा सिंह, दीपा सिंह, राजेन्द्र कुमार गर्ग, डॉ. एस.पी. गुप्ता, डा. अजय जोशी, राजाराम स्वर्णकार, तिलक राज, रजिया सुल्ताना, घनश्याम सिंह, डा. मधुसूदन व्यास, सुधीश शर्मा, नदीम अहमद नदीम, डॉ. नरसिंह बिन्नाणी, रामकिशोर शर्मा, आनन्द कौर, विथिका सिंह, कुणाल सिंह, प्रणय सिंह, मीना शर्मा, डॉ. सुमित व्यास, दर्शन सिंह, वन्दना शर्मा, महेन्द्रसिंह, प्रणव सिंह, नन्दिनी सिंह सहित अनेक गणमान्यजन पुस्तक विमोचन के साक्षी रहे।