प्रयास भरतपुर संस्था द्वारा ओपन फील्डस प्री स्कूल में कैंप लगाया गया प्रयास भरतपुर की अंजू मित्तल ने बताया कि डिंपल मित्तल एवं सीपिका गोयल द्वारा रिबन काटकर कैंप का शुभारंभ किया गया एवं संस्था की कविता गोयल एवं योगिता द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित किया गया।

सहसंयोजिका नीतू गुप्ता एवं रंजना पाराशर ने बताया की कैंप में 90 से अधिक बच्चों ने भाग लिया है। यह कैंप 1 महीने तक चलाया जाएगा। कैंप में दो ग्रुप रखें गए है जिसमें ग्रुप ए में 2.5 साल से 10 साल तक के बच्चों ने भाग लिया है ग्रुप ए का समय सुबह 9.00 बजे से 11.30 तक रखा गया है जिसमें पूल पार्टी, डांस, ड्रांईग आर्ट एण्ड क्राफट स्टोरी टेलिंग कोल्ड कुकिंग, योग फिटिनेस आदि सिखाए जाऐगें। ग्रुप बी में 8 साल से 15 साल तक के बच्चों ने भाग लिया हैं।

ग्रुप बी का समय सुबह 8.00 बजे से 9 बजेे तक रखा गया है इसमें ड्रांइग आर्ट एण्ड क्राफ्ट की क्लास चलाई जाएगी। ड्राइंग का प्रशिक्षण विभा गर्ग द्वारा दिया जाएगा। जिसमें मधुबनी आर्ट, गोंडा, पेंसिल स्केचिंग, वर्ली आर्ट ओदि सिंखाई जांएगी कैंप 1 जून से 30 जून तक चलाया जाएगा। कैंप का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक मानसिंक एवं बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करना है एवं गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग करना सीखेंगें।

संवाददाता- आशीष वर्मा