news of rajasthan

कोटा, 29 मई। श्री कल्याणराय मंदिर में सोमवार को धर्म और आध्यात्मिकता की सरिता बह निकली। भगवान शिव के परिवार की प्राण प्रतिष्ठा में जनसमूह उमड़ पड़ा। हर ओर भगवान शिव और माता पार्वती की जयकार सुनाई दे रही थी। चौरासी किराड़ समाज के तत्वावधान में श्री कल्याणराय मंदिर सांगोद में सोमवार को शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। जिसमें किराड़ समाज सहित संपूर्ण हाडोती से डेढ़ लाख से अधिक लोग प्रसादी पाने पहुंचे। इस दौरान 125 बोरी शक्कर तथा 400 क्विंटल आटे, 1 हजार तेल के टिन, 10 हजार किलो कद्दू से प्रसादी तैयार की गई थी। व्यवस्था संभालने के लिए भी हिंदू मुस्लिम समेत सर्वसमाज के लोग जुटे थे।

प्रवक्ता आशीष मेहता ने बताया कि प्रसादी वितरण और सामूहिक भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पिछले 5 दिन से 16 भट्टियों पर प्रसादी तैयार की गई थी। प्रसादी ट्रॉलियों में भरकर सुरक्षित रखा गया था। 

भोजन प्रसादी की व्यवस्थाओं को लेकर गौरवपथ पर सड़क किनारे खाली पड़े खेतों में व्यवस्थाएं की गई थीं। भोजन के लिए अलग- अलग 15 पांडाल बनाए गए थे। पेयजल के लिए सड़क किनारे लंबी पाइप लाइन बिछाकर नलकूपों से जोड़ा गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला भी जनता की वाणी को ध्वनि देने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि भगवान शिव ने स्वयं विष पिया ताकि दूसरों को अमृत मिल सके। हम भी उनसे सीख लेकर वंचितों और अभावग्रस्त लोगों की दुख-तकलीफों को कम करें। 

आस्था और श्रद्धा से परिपूर्ण वातावरण में श्री कल्याणराय जी किराड़ क्षत्रिय विकास समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्पीकर बिरला ने कहा कि आध्यात्मिक नगरी में भक्ति भाव से भरे श्रद्धालुओं द्वारा यहां शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा बेहद सुखद है। सृष्टि में जो भी हो रहा है, वह देवों के देवा महादेव की कृपा से ही हो रहा है। भगवान शिव के अनेक स्वरूप हैं, वे भोलेनाथ भी हैं और महाकाल भी हैं। उनका हर स्वरूप हमें एक प्रेरणादायी संदेश देता है।

उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि हमारा जन्म भारत में हुआ है। यह वह भूमि है जिसने पूरे विश्व को सत्य, न्याय, शांति और लोकतंत्र की राह दिखाई है। यही वहीं भूमि है जहां देवी- देवताओं का अवतरण हुआ है। इन देवी-देवताओं के जीवन से हमें जो संदेश मिलता है यदि हम उस पर चलेंगे न तो हमारे जीवन में दुख आएगा और न ही हम विचलित होंगे।

उन्होंने कहा कि इस मंदिर में भगवान शिव के परिवार की स्थापना सम्पूर्ण क्षेत्र में धर्म और आध्यात्मिकता में अभिवृद्धि करेगी। भगवान शिव के आशीर्वाद से सम्पूर्ण क्षेत्र का कल्याण होगा। भगवान शिव दूसरों की पीड़ाओं को हर लेते हैं। उसी तरह हम भी एक समर्पित जीवन जीते हुए दूसरों के जीवन को बेहतर बनाएं।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक हीरालाल नागर, प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुंआ, उप प्रधान ओम नागर अडूसा, पंचायत समिति सदस्य ओम मेहता, रामकुमार मेहता, प्रदेश प्रवक्ता आशीष मेहता, श्री कल्याण रायजी किराड़ विकास समिति के अध्यक्ष शिशुपाल मेहता, प्रदेश अध्यक्ष रामविलास मेहता, युवा अध्यक्ष आलोक मेहता, लीलाधर मेहता, गजेंद्र मेहता, जगदीश मेहता सहित अनेक गणमान्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

श्रद्धालुओं के साथ चखा भण्डारा

श्री कल्याण राय मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने आए श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया था। लोकसभा अध्यक्ष बिरला भी भण्डारे में पहुंचे और श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद को चखा। इस दौरान उन्होंने आयोजकों से भण्डारे की व्यवस्थाओं को लेकर बात की। आशीष मेहता ने बताया कि उन्होंने भगवान का नाम लेकर शुरूआत की, सारी व्यवस्थाएं स्वतः ही हो गईं।

प्राचीन मंदिर है जन जन की आस्था का केन्द्र

सांगोद में सम्पूर्ण किराड़ समाज के आराध्य देव श्री कल्याणरायजी का प्राचीन मन्दिर स्थित है। जिसमें सभी समाज के भक्तों की आस्था है। समाज द्वारा शिव परिवार के लिए लाखों रुपए खर्च करके नए मंदिर का निर्माण करवाया गया है। मंदिर में शिवजी की 5 फीट की मार्बल की प्रतिमा 1997 में लाई गई थीं। जिसे नवनिर्मित मंदिर में स्थपित किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व सुबह शोभायात्रा निकाली गई