भरतपुर – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केंद्र विश्व शांति भवन भरतपुर पर संस्था की प्रथम मुख्य प्रशाषिका मातेश्वरी माँ जगदम्बा जी की 58 वीं पुण्यतिथि का आयोजन राजयोगिनी ब्र. कु. कविता दीदी के निर्देशन में मनाया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्र. कु. बबीता बहिन, रूपबास सेवाकेंद्र प्रभारी, ब्र. कु.प्रवीणा बहिन, भरतपुर,ब्र. कु. गीता बहिन, भुसावर उप सेवाकेंद्र प्रभारी, ब्र. कु. योगिता बहिन, ओल उपसेवाकेंद्र प्रभारी, ब्र. कु पावन बहिन, संस्कृति बहिन, अन्नू बहिन, जागृति बहिन आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ l

सभी ब्र. कु.बहिनों ने मम्मा की विशेषताओं का वर्णन करते हुए बताया की मम्मा सदा हाँ जी पाठ बजाने वाली, भगवान की सच्ची गोपी थी, सभी के जीवन में मानवता के गुण भरने वाली वात्सल्यमई माँ थी उन्होंने सभी को प्रेम वात्सल्य सेवा भाव रखते हुए विशेष पालना दी तथा मातृ व्रत होकर सभी ब्रह्मा वत्सो की संभाल की l वे सदा परमात्मा पर अटूट निश्चय रखने वाली तपस्या मूरत आत्मा थी l

कार्यक्रम का प्रारंभ ईश्वर स्मृति के गीत “मां तो मां होती है” के द्वारा ब्रह्माकुमारी गीता बहन उप सेवा केंद्र भुसावर ने की l
इसके पश्चात प्यारे बाबा और प्यारी आदरणीय मातेश्वरी जगदंबा को भोग स्वीकार कराया गया lभोग स्वीकार कराने के बाद सभी आदरणीय बहनों द्वारा मातेश्वरी जी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए l एवं मातेश्वरी जी के पद चिंन्हो पर चलने का संकल्प कियाl

कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी भाई बहनों ने भी मातेश्वरी जी के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित की तथा मातेश्वरी जी की विशेषताएं अपने जीवन में अपनाने का सच्चा पक्का संकल्प भी लिया इसके पश्चात सभी भाई बहनों ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार कियाl

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भ्रा. ब्र. कु. अमर भाई ब्रह्मा कुमार जयसिंह भाई, जुगल किशोर भाई, सुभास लोहिया, रमेश, ओम प्रकाश भाई, संजय, ब्र.कु.ओमवती माता ब्रह्माकुमारी राधा माता ब्रम्हाकुमारी प्रेम माता आदि सैकड़ों की संख्या में भाई-बहन उपस्थित रहे l

संवाददाता- आशीष वर्मा