बीकानेर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2022-23 के लिए ऋणी कृषकों की फसलों का बैंकों द्वारा व गैर ऋणी कृषकों की फसलों का सीएससी द्वारा बीमा 31 जनवरी तक किया गया था। इसके तहत अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आई.ई.सी. गतिविधियों मेरी पाॅलिसी मेरे हाथ के अन्तर्गत जिले में 10 मार्च तक पॉलिसियों का वितरण किया जाएगा।

संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने बताया कि 1 लाख 55 हजार 866 किसानों की 6 लाख 64 हजार 957 पाॅलिसीयों की जांच कर तहसीलों में ग्राम पंचायत स्तर पर वितरण के लिए भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय में कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी के उपस्थिति में बीमा कंपनी द्वारा पॉलिसी का वितरण किया जाएगा।

सहायक निदेशक कृषि (मुख्यालय) भैराराम गोदारा ने बताया कि पाॅलिसी वितरण कार्यक्रम के माध्यस से सभी बीमित कृषकों को बैंक द्वारा उनकी बीमित फसल की सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त हो सकेगी। सांख्यिकी अधिकारी डाॅ.मानाराम जाखड ने बताया कि पाॅलिसी वितरण कार्यक्रम के दौरान कृषक पूर्व में उनके द्वारा करवाये गये बीमा क्लेम के संदर्भ में भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस पॉलिसी का सांकेतिक वितरण सोमवार को संयुक्त निदेशक कार्यालय में प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषि अधिकारी राजूराम डोगीवाल, ओमप्रकाश तर्ड, प्रदीप चौधरी, प्रेमाराम, धन्नाराम सहित बीमा कंपनी प्रतिनिधि रतनेश कुमार मौजूद रहें।