अलवर में पुलिस ने एक कार ड्राइवर का चालान काट दिया। आप सोचेंगे कि इसमें हैरानी की बात क्या है?दरअसल, ये चालान सीट बेल्ट, ओवर स्पीडिंग का नहीं बल्कि हेलमेट नहीं पहनने का था। इस पूरे मामले में ड्राइवर का आरोप था कि उससे रिश्वत मांगी थी, लेकिन जब उसने रुपए देने से मना कर दिया तो 1 हजार रुपए का चालान काट दिया। मामला अलवर जिले के भिवाड़ी कस्बे का है। चालान 6 मई की रात साढ़े तीन बजे काटा गया था। ये कार्रवाई यूआईटी थाना पुलिस की ओर से की गई थी। दरअसल, गश्त के दौरान चालान काटने का अधिकार भी थाने के पुलिसकर्मियों को दे रखा है।
अब जब पुलिस ने कार में हेलमेट नहीं पहनने का चालान काटा तो कार ड्राइवर विरोध में हेलमेट लगाकर कार ड्राइव कर रहा है। वहीं इस मामले की शिकायत भिवाड़ी एसपी को भी दी है। खोहरी खुर्द के रहने वाले खलील मोहम्मद पुत्र लियाकत ने बताया कि 6 मई की रात को करीब 3:30 बजे भिवाड़ी से अपने घर जा रहा था। रास्ते में कैपिटल गैलरिया के पास अचानक उनकी गाड़ी के सामने पीछे से आकर पुलिस वालों ने गाड़ी लगा दी। खलील मोहम्मद ने बताया कि पुलिस वाले उससे 2 हजार रुपए की डिमांड करने लगे। जब 2 हजार रुपए देने के लिए मना कर दिया तो गाड़ी के कागज मांगे गए।