अजमेर में गैस पाइप लाइन डालने के लिए रखे गए पाइप के चार बंडल चुराने के मामले का क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। आरोपी लोडिंग टैंम्पों में बंडल भरकर ले गए थे । पुलिस ने टैम्पों व चारों बंडल बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा पीलवा-नागौर निवासी आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि राजकोट गुजरात हाल आदर्श नगर अजमेर निवासी पनेलिया प्रकाश भाई जयन्ति ने रिपोर्ट दी कि वह इन्द्रप्रस्त गैस पाईप लाईन कम्पनी अजमेर में कार्यरत है और अरावली विहार रोड, फ्रेण्डस जीवन दीप कॉलोनी क्रिश्चण्नगंज के पास कम्पनी के गैस पाईप लाईन के 4 बण्डल कार्य के लिए रखे हुए थे। यह सुबह देखे तो चारों बंडल नहीं थे। जिनकी कीमत करीब तीन लाख थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने पाइप चोरी के मामले में बेड़ा की ढाणी करकेड़ी निवासी औमप्रकाश पुत्र हेमराज जाट ( 24) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में बताया कि उसने व ढाढोता पुनिया की ढाणी, पीलवा निवासी मुकेश पुनिया पुत्र बक्शाराम पुनिया के साथ वारदात अंजाम दी। मुकेश की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पाइप के चार बंडल व लोडिंग टेम्पो जब्त कर लिया। आरोपी से अन्य वारदाते खुलने की संभावना है।
यह थे टीम में शामिल
गैस पाइप चोरी के आरोपी को पकड़ने वाली टीम में थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत, हेड कांस्टेबल सुमेर सिंह, कांस्टेबल किशोर कुमार (विशेष योगदान), अभय कमांड सेंटर के कांस्टेबल रामनिवास (विशेष योगदान), क्रिश्चियन गंज थाने के कांस्टेबल हरेंद्र, विशाल, रामनरेश, रामप्रताप व लक्ष्मण सिंह शामिल थे ।